बाइक चोर गिरोह के सदस्य हुए फरार
भरवारी कौशांबी कोखराज थाना की भरवारी चौकी पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सदस्यों की घेराबंदी कर उनके कब्जे से चोरी की बाइक के पुर्जे पुर्जे बरामद किए हैं लेकिन गिरोह के सदस्य पुलिस को चकमा देकर भाग जाने में सफल हो गए हैं गिरोह के सदस्य चोरी के बाइक के पुर्जे पुर्जे अलग कर उसे बेचने जा रहे थे लेकिन बेचने के पहले गिरोह के सदस्य के कारनामे की जानकारी पुलिस को लग गयी और कबाड़ी की दुकान में बेचने जा रहे बाइक के पुर्जे पुर्जे को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया मौका मिलते ही गिरोह का सदस्य भाग खड़ा हुआ जिसकी तलाश पुलिस कर रही है इलाके में लंबे समय से बाइक चोरी की घटनाएं की शिकायतें होती थी प्रयास के बाद भी पुलिस के हाथ खाली रह जाते थे गिरोह के सदस्य चोरी की बाइक के पुर्जे पुर्जे अलग कर देते थे जिससे खुलासे नहीं हो पाते थे लेकिन पुलिस की सक्रियता से चोर गिरोह के कब्जे से पुलिस ने बाइक के कटे हुए पुर्जे बरामद कर लिए हैं
भरवारी चौकी पुलिस ने घटना का पर्दाफास करते हुए एक चार पहिया ठेले में लगभग आधा दर्जन बाइक के अलग-अलग पुर्जों को बरामद किया है चोरी की बाइकों को गिरोह के सदस्यों ने कटर से काट काट कर अलग अलग कर दिया है सामान को ठेले में लेकर गिरोह के सदस्य कबाड़ी के यहा बेचने जा रहे थे जिसकी सूचना मुखबिर के द्वारा पुलिस को लग गयी वही कटी हुई बाइक से लदी हुई एक ठेला लेकर भागने में गिरोह के सदस्य सफल हो गए हैं खबर लिखे जाने तक पुलिस चोरो की तलाश में लगी हुई है वही चौकी इंचार्ज सरवन कुमार सिंह ने बताया कि बाइक इस कदर काटी गयी है कि उसकी पहचान करना बहुत ही मुश्किल है।