खागा (फतेहपुर)धाता थाना क्षेत्र के सरवनपुर नेदौरा गांव की एक अधेड़ महिला ग्यारह हजार वोल्ट की विद्युत तार के चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत हो गयी।मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। और पुलिस ने मृतका के पति के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाहियां शुरू कर दिया।
खागा तहसील क्षेत्र के धाता थाना अंतर्गत सरवनपुर नेदौरा गांव निवासी नूर मोहम्मद पुत्र स्व 0 पीर मोहम्मद की 55 वर्षीय पत्नी शकीना बानो की उर्फ का मेला देखकर घर आते समय मोहम्मद ऐसर के खेत में जमीन से लगभग 4-5 फीट ऊंची विद्युत तार 11000 की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जाता है कि दिनांक 1 मार्च 2023 को सुबह समय लगभग 6 बजे जेहिदपुर से उर्स का मेला देखकर घर वापस बच्चों के साथ आ रही थी। जैसे ही मोहम्मद ऐशर के खेत की समीप पहुंची तो खेत में जमीन से 4-5 फुट ऊंची विद्युत तार लटक रही थी।उसी की चपेट में आ जाने से मौके पर मौत हो गयी।वही मृतका के पति नूर मोहम्मद ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर देखा कि 11000 की नीचे लटकती विद्युत तार से चिपक कर मौत हो गयी थी।तभी विद्युत विभाग के जेई चन्दिका प्रसाद यादव सहित उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया लेकिन कोई भी मौके पर नही पहुचा। और इसके अलावा अभी तक 7 और जानवर (नीलगाय) चिपक कर मौत हो चुकी है।जिसकी तहरीर पुलिस को दे दी गई है।वही पुलिस ने बताया कि परिजनों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है। और मृतका के पति के तहरीर पर जेई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाहियां शुरू कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here