प्रत्येक रविवार सुप्रसिद्ध चिकित्सक राहुल मिश्रा मरीजों के लिए रहेंगे उपलब्ध.

फतेहपुर। फतेहपुर जिले में अभी तक गैस्ट्रो रोगों से संबंधित चिकित्सक का अभाव के कारण फतेहपुर जनपद के मरीजों को पड़ोसी जनपदों में जाकर चिकित्सकों से राय परामर्श के साथ ही उपचार कराना पड़ता था।

इस समास्याओं का निदान करते हुए आभा मेडिकल सेंटर के प्रबंध तंत्र ने सुप्रसिद्ध गैस्ट्रो चिकित्सक डॉक्टर राहुल मिश्रा की प्रत्येक रविवार को जिले के मरीजों के लिए उपलब्धता सुनिश्चित करने का बड़ा काम किया है। हम आपको यह भी बता दे कि सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ राहुल मिश्रा गैस्ट्रो से संबंधित सभी तरह के रोगों का उपचार करने के साथ ही लिवर ट्रांसप्लांट के सुप्रसिद्ध चिकित्सकों में शुमार किए जाते हैं। आज रविवार को डॉ राहुल मिश्रा द्वारा आभा मेडिकल सेंटर में ओपीडी में मरीज की जांच पड़ताल किया गया। और भर्ती मरीजों के साथ ही गेस्टो से संबंधित आने वाले मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के पश्चात दवाई भी लिखी गई। एवं खानपान समेत अन्य जरूरी बातों का भी मरीजों को जानकारी दिया गया। इस मौके पर आभा मेडिकल सेंटर के प्रबंध तंत्र के अलावा भारी संख्या में चिकित्सक एवं स्टाफ तथा मरीज़ मौजूद रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here