थाना क्षेत्र के निवासी रामकरन गांव बदलपुर सोनगांव थाना को0 अकबरपुर जनपद अंबेडकर नगर का निवासी हूं दिन में लगभग 2 बजे गांव के रहने वाले अमित,धीरज,रामशकल की औरत,संदीप निषाद, ने मिलकर मेरे बेटे देवतादीन और मेरे परिवार वालो को अपने घर के सामने पकड़ के लाठी डंडो से मारा जिससे उनके काफी चोटे आई है और हमारी बहु खुशबू को भी काफी चोटे आई है और वे लोग जाते जाते जान से मारने की धमकी दे गए बोले कि तुम्हे और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे इसलिए उनके डर से मैं थाने आया हूं मेरी रिपोर्ट दर्ज कर उनके ऊपर उचित कार्यवाही करें।