फतेहपुर चाइल्डलाइन फतेहपुर एवम संस्था जन कल्याण महासमिति द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत “अज्ञावीर बाबा” ग्राम अयाह थाना गाजीपुर, फतेहपुर में “चाइल्डलाइन जागरूकता मिशन शक्ति कार्यक्रम” का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान शशि मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि न्यायपीठ बाल कल्याण समिति सदस्य रामकृष्ण पांडे, अपर्णा पांडे रहे,इस अवसर पर जिला समन्वयक अजय सिंह चौहान के द्वारा चाइल्ड लाइन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य ,बाल अधिकार, बालिका सुरक्षा, बाल विवाह, शासन द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर 112 1098 1090 1076 1930 सहित साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई इस अवसर पर न्याय पीठ सदस्य रामकृष्ण पांडे द्वारा कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, विधवा पेंशन सहित बाल श्रम के मुद्दे पर विधिवत जानकारी दी गई साथ ही चाइल्डलाइन निदेशक बीपी पांडे द्वारा बालिकाओं को हर क्षेत्र पर आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया गया और आसपास की घरेलू हिंसा पीड़ित महिलाओं को 181 नंबर डायल करने के लिए जानकारी दी गई बालिका सुरक्षा हेतु पुलिस सहयोग हेतु 112 नंबर डायल करने के लिए बताया गया और अपने आसपास बाल विवाह जैसे कुरीति को समाप्त करने हेतु 1098 नंबर पर जानकारी देने के लिए कहा गया इस अवसर द्वारा सभी लोगों को बेटे बेटियों पर फर्क ना समझने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाकर दो परिवारों को रोशन करने की रोशनी बताया गया और सरकार द्वारा बेटियों को आगे बढ़ाने हेतु चलाई जाने वाली कन्या सुमंगला योजना बालिका समृद्धि योजना सहित शासन की योजनाओं से अवगत कराया गया न्याय पीठ बाल कल्याण समिति की सदस्य अपर्णा पांडे द्वारा बच्चों पर हो रहे सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव से बचाने के लिए विद्यालय प्रबंधन से प्रार्थना स्थल पर कुछ समय देकर मोटिवेशनल गतिविधि के माध्यम से जागरूक करने के लिए कहा गया उनके द्वारा बताए गया कि शिक्षा ही एक ऐसी पूंजी है जिससे बच्चे अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं। द हंस फाउंडेशन के परियोजना प्रबंधक रामेश्वर विश्वकर्मा एवं परियोजना समन्वयक डॉ आदित्य कुमार द्वारा हंस फाउंडेशन के माध्यम से स्वस्थ सचल सेवा द्वारा सामुदायिक स्तर पर दी जाने वाली स्वास्थ सेवाओं की जानकारी दी गई ।महिला थाना अध्यक्ष कांति सिंह द्वारा छात्राओं को अपनी सुरक्षा करने हेतु जानकारी दी गई तथा महिला थाने में महिला संबंधी शिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया भी बताई गई तथा छात्राओं एवं महिलाओं को यदि किसी भी समस्या हेतु 1090,1930, टोल फ्री नंबर के इस्तेमाल की जानकारी दी गई तथा एंटी रोमियो टीम की गतिविधि के बारे में पूरी जानकारी भी दी गई। मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए समाजसेवी ग्राम प्रधान द्वारा बच्चों को खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही अपने परिवार, समाज एवं शिक्षकों का सम्मान करने के लिए भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही गई साथ ही महिला समूह की सदस्यों को हर सहयोग देने के लिए प्रेरित किया गया तत्पश्चात ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमलेश मिश्र द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद देते हुए ऐसे कार्यक्रमों को गांव में कराने के लिए समय-समय पर आने के लिए निवेदन भी किया गया संस्था की तरफ से डाबर इंडिया रियल जूस सभी छात्र छात्राओं एवम महिलाओं को वितरित किया गया, इस अवसर पर योगाचार्य भोला प्रसाद मिश्र,पूर्व ग्राम प्रधान आशीष द्विवेदी बमलहरी, सिद्धनाथ तिवारी ग्राम प्रधान पहाड़पुर पूर्व प्रधान समियाना जमुना प्रसाद शुक्ला,महिला आरक्षी यशस्वी, बंदना प्रजापति, रश्मि सहित चाइल्डलाइन टीम सत्यदेव रितु पांडे पुष्पेंद्र कुमार सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।