फतेहपुर जिले के थारियाव थाना परिसर में साइबर जागरूकता अभियान का बैठक आयोजित किया गया। जिसमें गाँव- गाँव से जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों को बुलाया गया था।थाना परिसर में ऑनलाइन प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए एक्सपर्ट रचित टंडन ने साइबर जागरूक बैठक में बताया कि अजनवी लोगों को फोन नंबर और खाता नंबर एवं आधार कार्ड नंबर कभी भी नहीं बतायेगे। ऐसे काल से हमेशा सावधान रहें। ठगी करने वाले तरह- तरह से सरकार की स्कीम बतायेगे। कभी आवास ने नाम पर ठगी करते है तो कभी लाटरी खुलने के नाम पर लोगों को अपना शिकार बनाते हैं।तो बैंक मैनेजर बता कर आधार कार्ड नंबर या खाता नंबर मांगते है।ऐसी स्थिति में महिलाओं और पुरूषों को होशियार रहे। ऐसे अनावश्यक फोन नंबर पर जाचं पड़ताल करें।अपने आसपास के लोगों को जरूर बताएं कि इस फोन नंबर पर काल बराबर कर रहे। पुलिस को ऐसे फोन नंबर की जानकारी दे।इस मौके पर सीओ प्रगति यादव,थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, हसवा चौकी इंचार्ज विकास सिंह, सिपाही राम उजागर शुक्ल,राहुल,नागेंद्र सिंह, संदीप कुमार सिंह, सहित अन्य अधिकारी मैहजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here