फतेहपुर/बिंदकी। शहीद दिवस पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

एसपी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है। आज ही के दिन उनकी गोली मारकर हत्या की गई थी। उन्होने कहा कि राष्ट्रपिता ने अपना जीवन देश की सेवा के लिए समर्पित किया। अहिंसावादी तरीके से देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होने कहा कि उनके बलिदान को देश कभी नहीं भूल सकता। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक नगर दिनेश चंद्र मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक लाइन प्रगति यादव के अलावा अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। उधर बिंदकी कोतवाली परिसर में भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। शहीद दिवस के अवसर पर पुलिस के अधिकारियों कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण किया। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी अरविंद श्रीवास्तव, सीनियर सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर विपिन सिंह यादव, सब इंस्पेक्टर सुमित पांडेय, सब इंस्पेक्टर मान सिंह, सब इंस्पेक्टर विवेक सिंह सहित तमाम पुलिस अधिकारी कर्मचारी तथा महिला सिपाही मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here