➡️01.बाराबंकी। महिला थाना प्रभारी,महिला परामर्श केन्द्र द्वारा काउंसलिंग करने के परिणामस्वरूप 02 दम्पति को एक साथ रहने हेतु किया गया राजी।
➡️02.बाराबंकी। जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों,वांछित अभियुक्तों,वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बाराबंकी पुलिस द्वारा 29 व 30 जून को 15 वारण्टी व 11 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 55 अभियुक्तों के विरुद्ध शांतिभंग की धाराओं में कार्यवाही की गयी।
➡03.थाना सफदरगंज पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार,कब्जे से 30 किलो ग्राम अवैध पोस्ता छिलका बरामद।
➡04.थाना कुर्सी पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार,कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा मय जिन्दा कारतूस बरामद।
➡05.थाना असन्द्रा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार,कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा मय जिन्दा कारतूस बरामद।
➡06.थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
➡07.थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा 02 वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार व कब्जे से चोरी के 02 अदद मोबाइल बरामद।
➡08.थाना फतेहपुर पुलिस ने 03 जुआरियों को किया गिरफ्तार।
➡️09.बाराबंकी। “Operation Conviction” के तहत चिन्हित अभियोग की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरुप न्यायालय द्वारा बलात्संग के अभियुक्त को 10 वर्ष का कठोर कारावास व 20,000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
➡️10.बाराबंकी। “Operation Conviction” के तहत चिन्हित अभियोग की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरुप न्यायालय द्वारा मादक पदार्थ तस्कर को 05 माह का कठोर कारावास व 5,000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
➡️11.बाराबंकी। 03 नये आपराधिक कानून-भारतीय न्याय संहिता-2023,भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 के दिनांक 01.07.2024 से लागू होने के परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार में कार्यशाला का आयोजन कर प्रशिक्षण हेतु शेष पुलिस कर्मियों को किया गया प्रशिक्षित।
➡️12.बाराबंकी। रिजर्व पुलिस लाइन्स बाराबंकी में अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले 09 पुलिसकर्मियों की ससम्मान विदाई की गयी।
➡️13.बाराबंकी। स्वाट/सर्विलांस व थाना बदोसराय की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लूट के वादी द्वारा अपने विपक्षीगण को फंसाने के उद्देश्य से पंजीकृत कराये गये झूठे मुकदमें का किया गया सफल अनावरण।
➡️14.बाराबंकी। जिला पंचायत सभागार में आल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन की शपथ ग्रहण सकुशल सम्पन्न।इस कार्यक्रम में भारी संख्या में जिले के पत्रकार मौजूद रहे।
➡️15.बाराबंकी। हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महाराणा प्रताप इंटर कालेज का स्थापना दिवस।
➡️16.बरबंकी। टिकैतनगर में होमगार्ड सेवा निवृत्ति समारोह आयोजित।
➡️17.बाराबंकी।एक स्कूल प्रबधक द्वारा कई वर्षो से छात्रों को अंकपत्र न देने का मामले में रविवार को जनकल्याण किसान एसोसिएशन ने छात्रों को उनके संबंधित अंकपत्र दिलाकर एक बड़ी सफलता हासिल की है।अपने अपने अंकपत्र पाकर सभी छात्रों ने संगठन का आभार जताया है।
➡️18.बाराबंकी। लोक सभागार कलेक्ट्रेट में रूद्र प्रताप सिह,प्रशासनिक अधिकारी एवं नन्द किशोर,वरिष्ठ सहायक की अधिवर्षता आयु पूर्ण होकर सेवनिवृत्त होने के उपलक्ष्य में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
➡️19.बाराबंकी। ग्राम पंचायत गदिया में लगातार चलाया जा रहा सफाई अभियान।
.बाराबंकी। गोंडा हाइवे पर चौकाघाट रेलवे स्टेशन के पास पिकअप और डीसीएम की टक्कर से हुआ भीषण सड़क हादसा,पिकअप चालक की दब कर मौके पर हुई मौत।डीसीएम चालक फरार।