विकलांग व्यक्ति से ब्लैंक चेक पर हस्ताक्षर करा कर बीसी संचालक ने अपनी माँ के खाते में ट्रांसफर किए दो लाख रूपये
पीड़ित के मुताबिक पत्नी के मृत्यु के बाद खाते में दो लाख के बीमा की जानकारी के लिए बैंक गया था, तभी इंडियन बैंक की शाखा प्रेमनगर में चंद्रप्रकाश उर्फ़ बब्लू ने बीमा फाइल से लेकर निकासी कराने के नाम पर 30 से 40 हजार रु की मांग किया था, उसके बाद मुझसे मेरी ब्लैंक चेक पर साइन करा लिया और मुझे जानकारी नहीं दिया कि मेरा बीमा का पैसा मेरे खाते में आ गया। इसी दौरान मुझे कभी पांच हजार तो कभी पांच सौ,और कभी एक हजार रूपये देकर, कुल एक साल में 28,हजार 500 रु लगभग देने के बाद अब बीसी संचालक पैसे नहीं दें रहा है।और मांगने पर जान से मारने की धमकियाँ देता है।
पूरे मामले में इंडियन बैंक मैंनेजर ने बताया कि पीड़ित द्वारा लिखित शिकायती पत्र मिला है, उपरोक्त बीसी संचालक की जाँच की गई, तो पीड़ित के खाते से बीसी संचालक ने अपनी माँ के खाते में पैसे ट्रांसफर किया है। कानूनी कार्यवाही की जायेगी।