• आनलाइन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को डीएम करेंगी सम्मानित
  • फतेहपुर। प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी पच्चीस जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित गांधी मैदान में किया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारियों व सम्मानित नागरिकों को शपथ ग्रहण कराई जाएगी। विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला में आनलाइन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को डीएम सम्मानित करेंगी। अगली कड़ी में स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रशासन व मीडिया के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन होगा।

यह जानकारी देते हुए प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वीप प्रीति सिंह ने बताया कि एनवीडी कार्यक्रम का आयोजन गांधी मैदान में होगा। जिसका शुभारंभ डीएम अपूर्वा दुबे एवं एसपी राजेश कुमार सिंह दीप प्रज्जवलित कर एवं हवा में गुब्बारे उड़ाकर करेंगे। डिजिटल स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत आयोजित कराई गई आनलाइन प्रतियोगता पोस्टर, निबंध, क्विज में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयनित प्रतिभागियों एवं सम्मानित जनपदवासियों को जिलाधिकारी पुरस्कृत करेंगी। डीएम, एसपी व सीडीओ की उपस्थिति में प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों को मतदान हेतु शपथ ग्रहण कराई जाएगी। अगले चरण में अपरान्ह साढ़े बारह बजे प्रशासन व मीडिया का क्रिकेट मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा। शाम पांच बजे गांधी मैदान पर मतदाता जागरूकता से संबंधित एक लेजर शो भी प्रस्तावित है। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिलाधिकारी के फेसबुक पेज व स्वीप फतेहपुर नाम से यू-ट्यूब चैनल पर किया जाएगा। उन्होने आहवान किया कि कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए कार्यक्रम को सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए ज्यादा से ज्यादा देखने व लुत्फ उठाकर इसे सफल बनाया जाए।

रिपोर्ट – धीरेंद्र कुमार जर्नलिस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here