खखरेरू फतेहपुर थाना क्षेत्र के घरवासीपुर ग्राम सभा में दबंगो ने दो दर्जन से अधिक परिवार का दीवाल खड़ी करके मार्ग अवरूद्ध कर दिया है जानाकारी के अनुसार गाटा संख्या 178 खलिहान के नाम पर दर्ज है जहा पर ग्राम प्रधान के इशारे पर गांव के दबंग व्यक्ति के द्वारा खलिहान के नाम दर्ज भूमि पर अवैध कब्जा करके टीन शेड डालकर वर्षो पुराना मार्ग दिवाल खड़ी करके बंद कर दिया दबंग ने उसको अपनी भूमि बताकर दलितों को धमकाने का कार्य शुरू कर दिया जिसकी शिकायत दलितों के द्वारा उपजिलाधिकारी खागा से की गई उपजिलाधिकारी ने राजस्व विभाग को दबंग का का कब्जा हटवाकर खलिहान की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने का आदेश दिया लेकिन राजस्व कर्मी की लापरवाही के चलते उपजिलाधिकारी का आदेश हवाहवाई साबित हुआ न तो दबंग का कब्जा हटा न ही दलितों को उनका मार्ग मिला ग्रामीणों ने बताया कि वर्षो पूर्व वहा पर खलिहान रखने का कार्य किया जाता था लेकिन समय के साथ खलिहान का खेतों पर किया जानें लगा खलिहान के उस भूमि पर दलित समाज के लोग शादी समारोह में उस भूमि का उपयोग करने लगे तभी गांव के दबंग प्रवृत्ति के लोग उस भूमि पर मिट्टी डालकर काबिज हों गए और उनका वर्षो पुराना रास्ता बंद कर दिया
इस संबंध में क्षेत्रीय लेखपाल ने बताया कि एसडीएम खागा के आदेश पर हम लोग वहा पर पहुंचे तो लोगों ने बताया खलिहान की भूमि पर काबिज व्यक्ति का कब्जा 15 वर्ष पुराना है जबकि देखने से प्रतीत होता है कि दो वर्ष पूर्व ही कब्जा किया गया था