थाना करारी क्षेत्र का है मामला पीड़ित व्यक्ति ने प्रभारी निरीक्षक करारी को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्यवाही की मांग की है
कौशाम्बी। घर से दुकान जा रहे युवक को शराब के नशे में धुत दबंगों ने बेरहमी से की पिटाई थाने में शिकायत लेकर पहुंचा पीड़ित जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि राज कुमार पुत्र स्वर्गीय रामसूरत निवासी ग्राम नेवारी थाना करारी जनपद कौशाम्बी का निवासी है दिनांक 06/07/2023 को समय लगभग साढ़े सात बजे युवक घर से दुकान की तरफ जा रहा था जैसे ही घर से कुछ दूर पहुंचा तभी गांव का ही रहने वाला अमरनाथ पुत्र अमृतलाल शराब के नशे में आकर युवक को धक्का मार दिया युवक ने बताया जब मैंने धक्का मरने का विरोध किया तो मुनेश और मुकेश पुत्र देवनारायण अमरनाथ पुत्र अमृतलाल मिलकर मुझे गंदी गंदी गालियां देने लगे जब मैंने गाली गलौज का विरोध किया तो मुझे लाठी-डंडों और हाथ से मारने पीटने लगे मेरी चीख-पुकार सुनकर मेरी पत्नी सुनीता देवी तथा मेरी पुत्री साधना देवी उम्र करीब 14 वर्ष बीच बचाव के लिए पहुंचे तो उन्हें भी आरोपियों ने लाठी-डंडों से मारा पीटा तथा जान से मारने की धमकी दिया मारपीट के दौरान मुझे काफी गंभीर चोटें आई आनन-फानन में मुझे मेरे परिजनों ने इलाज के लिए तुरंत 108 एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक इलाज उपचार करवाने के बाद मैं पत्नी और पुत्री को लेकर लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देने आया हूं युवक ने शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया
रिपोर्ट दीपू कुमार कौशाम्बी उत्तर प्रदेश