फतेहपुर: हुसेनगंज थाना क्षेत्र के बेरा गढीवा के समीप ट्रक और अल्टो कार की भिड़ंत में एक बड़ा हादसा हो गया ।जिसमें कार में सवार दो महिला से 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी।मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। और सूचना पर पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया।
फतेहपुर के गाजीपुर थाना क्षेत्र के पैगंबर पुर बकरी गांव निवासी भोला उम्र लगभग 70 वर्ष पुत्र दयाशंकर और उसकी 55 वर्षीय पत्नी विजय रनिया , शिव शंकर की पत्नी शुदमियां व हुसैनगंज थाना क्षेत्र के 12 मील निवासी धर्म सिंह का 28 वर्षीय पुत्र प्रमोद सभी अल्टो कार में सवार होकर हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जमरावां गांव में एक अंतिम संस्कार में शामिल होने जाते समय ट्रक में भिड़ंत होने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि दिनांक 31 जुलाई 2023 को समय लगभग साढ़े तीन बजे जैसे ही अल्टो कार थाना क्षेत्र के बेरा गढीवा गांव के समीप पहुंचते ही सामने से आ रही एक ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई ट्रक की भिड़ंत में अल्टो कार सवार सभी पांचों लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here