खखरेरु फतेहपुर क्षेत्र में एक ऐसा भी गांव है जहां मूलभूत सुविधाएं न होने के कारण नौनिहालों को कीचड़ युक्त कच्चे रास्ते से आने जाने को मजबूर होना पड़ रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खण्ड विजयीपुर के अन्तर्गत आने वाले तक्कीपुर कठरिया ग्राम पंचायत के अन्तर्गत आने वाले कोरियन का डेरा के अडार वासियों को मूलभूत सुविधाएं विद्यालय आदि न होने के कारण वहां के रहने वाले नौनिहालों को लगभग २००मीटर कीचड़ युक्त कच्चे रास्ते से होकर विद्यालय जाना पड़ता है डेरा वासी पंचम कोटार मैकू दिनेश मनोज ओमप्रकाश पाल हरिश्चन्द्र बदलू आदि ने बताया कि इसी डेरा के पास ही पंचायत भवन बना हुआ है फिर भी तक्कीपुर आने जाने के लिए हम लोगों को व स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को बारिश में भी इसी रास्ते से आना जाना पड़ रहा है कई बार जिम्मेदार लोगों से इसके निराकरण की बात की गयी लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं हो सका इस डेरा में लगभग 30 से 35 घर है सांसद बिधायक से लेकर प्रधान तक वोट मांगने तो आ जाते हैं उस समय तरह तरह के वादे करते हैं लेकिन जब वोट का समय निकल जाता है तो कोई भी जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं देता है सिर्फ लाली पाप देकर पल्ला झाड़ लेते हैं। इस संबंध में बी डी ओ शकील अहमद से बात करने पर बताया कि सोमवार को फोन करना तो हम ग्राम पंचायत अधिकारी से इस विषय में कहेंगे।