फतेहपुर। जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के शरकी गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को घेर कर लाठी-डंडों व धारदार हथियार से मारपीट कर घायल कर दिया गया। जिसकी जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत परिजन मौके पर पहुंचे और घटना की लिखित सूचना स्थानी पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस घायल को सरकारी एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के शरकी गाँव निवासी अर्जुन सिंह का 45 वर्षीय पुत्र राज कुमार उर्फ गुड्डू सिंह बीती देर शाम गांव के बाहर बाग में खड़े ट्रक को देखकर वापस घर जा रहा था। तभी घात लगाए बैठे गाँव निवासियों ने उसको लाठी डण्डों व धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके फरार हो गए। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो लिखित तहरीर स्थानी थाने में दिया तो पुलिस घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां मेडिकल प्रक्रिया करवा रही है। वही घायल राज कुमार ने बताया गाँव मे हुए प्रधानी के चुनाव के बाद से गांव निवासी जग्गा उर्फ कल्लू हमसे खुन्नस रखता है। बीती देर शाम बाग से वापस आते समय जग्गा उर्फ कल्लू, पुती, चंदन व गोलू ने लाठी डंडो व धारदार हथियार से हमला कर हमको गायल कर दिया। और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस में सभी के खिलाफ लिखित शिकायत की है।