दीपक कुमार मिश्रा

पुलिस व उप जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर प्रार्थी व ग्रामीणो ने विपक्षी पर कई गंभीर आरोप लगाकर विपक्षी पर कानूनी कार्रवाई करते हुए उक्त सार्वजनिक खड़ंजा रास्ता से विपक्षी का अवैध अतिक्रमण व कब्जा हटवा कर खड़ंजा पूर्ववत कराया जाने की गुहार लगाई।
ग्राम बम्हरौली थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी निवासी प्रार्थी विजय बहादुर पुत्र सहदेव ने पुलिस व उप जिला अधिकारी
हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि प्रार्थी के घर के पास सार्वजनिक खड़ंजा रास्ता है जिससे प्रार्थी अपने घर को आता जाता है जिसे गांव के ही रहने वाले विपक्षी ने 9 जुलाई 2024 को अपने पत्नी बच्चों के साथ मिलकर उक्त खड़ंजे को उखाड़ कर उस पर अपनी नाली बनाकर रास्ते पर अवैध अतिक्रमण व कब्जा करके रास्ता में अवरोध उत्पन्न कर दिया और लोक संपत्ति को हानि पहुंचाई । प्रार्थी ने व ग्रामीणों ने विपक्षी को खड़ंजा उखाड़ने से रोका तो विपक्षी गालियां देने लगा व मारपीट पर आमादा हुआ व जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौच करने लगा और कहा कि भाग जाओ यहा से ये खड़ंजा तुम्हारे बाप का नहीं है। अगर मुझे रोकोगे तो तुम सब के ऊपर कई फर्जी मुकदमा अपनी औरत से लिखवा कर तुम सबको जेल भिजवा दूंगा। प्रार्थीजन झगड़ा को टालते हुए ग्राम प्रधान से उक्त शिकायत की तो उन्होंने कहा कि भाई झगडेलू किस्म का है वह मुझे भी फसा सकता है मैं कुछ नही कर सकता तुम सब लोग थाने जाओ वहीं पर अपनी रिपोर्ट लिखवाओ।प्रार्थी विजय बहादुर पुत्र सहदेव ने पुलिस व उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर विपक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके विपक्षी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए उक्त सार्वजनिक खड़ंजा रास्ता से विपक्षी का अवैध अतिक्रमण व कब्जा हटवा कर खड़ंजा पूर्ववत कराया जाने की गुहार लगाई। प्रार्थी विजय बहादुर के साथ पुलिस व उप जिलाधिकारी से गुहार लगाने वालो मे सुनील कुमार, अनिल कुमार, अम्बरीस शर्मा, संजय शर्मा दीपक शिवम शर्मा ऋषभ आदि भी शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here