खखरेरु फतेहपुर खखरेरू थाना क्षेत्र के ससुर खदेरी नदी नं०2 कोट दरियापुर मार्ग पर बने रहे पुल पर निर्माण कार्य कर रही संस्था के लापरवाही से एक डीसीएम ट्रक नदी में पलटने से बच गया और लटक गया। चालक ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई,नदी पर डीसीएम ट्रक के लटक जाने से आने जाने का रास्ता बंद हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर महानगर से पोएट्री फार्म की मुर्गियों का दाना लेकर विजईपुर के मार्ग से होते हुए खखरेरू क्षेत्र के कोट गांव में मुर्गियों का दाना छोड़कर दरियापुर के पास ससुर खदेरी नदी में बन रहें अर्ध निर्मित पुल के बाई लेन से जा रहा था। चालक अल्ताफ हसन ने बताया कि निर्माणाधीन पक्का पुल के पास क्षतिग्रस्त पड़े रपटा पुल से निकल रहा था तभी ट्रक का पिछला हिस्सा नदी की ओर लटक गया।डीसीएम के पुल से लटकने पर बाइक सवार,पैदल निकलने वाले और चार पहिया वाहन चालक रास्ता में फंसे रहे।
वहीं ग्रामीण रमेश चंद्र शर्मा,नदीम अहमद,शरीफखान,निजामउद्दीन,बजरंग सिंह ने बताया कि यह करीब 25 वर्षों के मांग के बाद यह पुल बन रहा है उसमें भी कार्यदायी संस्था ने बारिश में निकलने के लिए रास्ते का ध्यान नही दिया और कच्चा रपटा बना दिया।अभी कुछ दिन पहले जब बारिश हुई थी तो कच्चा रास्ता पानी के बहाव में बह गया था तथा लगभग 25 गांवों के ग्रामीणों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया था।अगर समय से पुल का निर्माण हो जाता तो इतनी दिक्कत नही उठानी पड़ती।
ग्रामीणों ने बताया कि अभी तो बारिश शुरू हुई है कही लगातार बारिश हो गई तो इस पुल पर बना रपटा रास्ता भी बह जायेगा और जबतक नदी में जलस्तर बढ़ा रहेगा ग्रामीणों का सम्पर्क जिला मुख्यालय से टूट जायेगा। बच्चे स्कूल नही जा पाते जिससे उनकी पढ़ाई लिखाई चौपट हो जाती है ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन पर भी सवाल खड़े किए हैं और बताया कि अधिकारियों की लापरवाही से 25 गांवो के लोग परेशान है कोई अधिकारी देखने तक आता नहीं आता है जिससे ठेकेदार द्वारा लापरवाही से पुलनिर्माण का कार्य कराया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here