खखरेरु फतेहपुर नगरवासियों को बारिश में जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है व बारिश के दूषित गंदे पानी से मजबूरी में निकलना पड़ रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार खखरेरू नगर पंचायत क्षेत्र के विजयनगर वार्ड के निवासियों को बारिश में जलभराव की निकासी व नाली खडंजा न होने के कारण मजबूरी मे बारिश के दूषित गंदे पानी में से होकर निकलना पड़ रहा है। जिससे बूढ़े बच्चे स्कूली छात्र व छात्राएं गिरकर इस दूषित पानी में भीग जाते हैं नगरवासी बेलाल अंसार असल टेलर अतीक मुंशी बनारसी ललई सुरेश दिनेश निकालू आदि लोगो ने बताया कि यह खाली पड़ी जमीन कब्रिस्तान की जमीन है जो जुबैर खान की है इसमें से जुबैर खान ने 10फिट रास्ते के लिए दिया था लेकिन लगभग 15 वर्ष बीत गए लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि आज तक इस ओर ध्यान नहीं दिया जबकि कई बार इस रास्ते को नगरवासियों द्वारा बनवाने की मांग की गई इस जलभराव की समस्या से नगर में मच्छरों का प्रकोप भी दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है जिससे खुजली टाइफाइड मलेरिया उल्टी दस्त आदि बीमारियां होने का हर समय खतरा बना रहता है। इस संबंध में ई ओ राज कुमार चौधरी से बात करने पर बताया कि अभी जाकर इस जलभराव की समस्या को दिखवाता हूं यदि इसका निराकरण तुंरत करने लायक होगा तो तुरंत करवाया जाएगा यदि नाली खडंजा की समस्या होगी तो इस समस्या को दूर करने में लगभग 10 से 15 दिन लग सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here