फतेहपुर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आज जनपद में कई मंदिरों में गुरु पूर्णिमा और गुरु के प्रति आदर भाव को समर्पित करते हुए सभी लोगों ने गुरु का आशीर्वाद लिया इसी कड़ी में शहर के नऊवा बाग पर स्थित राधा वाटिका में गुरु मूल आनंद जी महाराज की प्रतिमा पर पूर्व न्याय मंत्री राधेश्याम गुप्त गोपाल गुप्ता आयाह साह विधायक विकास गुप्ता ने आरती की। आरती कर भंडारे का आयोजन किया गया भंडारे में दूरदराज से आए हुए साधु-संतों ने लंगर में पहुंचकर के भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया भंडारे में आए हुए सभी साधु-संतों को गोपाल गुप्त एवं विधायक विकास गुप्ता के द्वारा तिलक करके अंग वस्त्र वह भोजन कराया गया उनके चरण स्पर्श करके उनका आशीर्वाद लिया गया इस मौके पर हजारों की संख्या में साधु संत मौजूद रहे हो इसी कड़ी में सुरेश्वर आश्रम चुरियानी मैं श्री श्री 1008 श्री स्वामी रिक्त आनंद जी महाराज की मूर्ति पर कोटेश्वर शुक्ला एवं बम आशीष कुमार द्विवेदी उर्फ बम लहरी के द्वारा पूजन अर्चन एवं माल्यार्पण कर साधु-संतों का भंडारा शुरू किया गया मंदिर में आए हुए सभी साधु संतों का तिलक कर माल्यार्पण किया गया और अंग वर्ष के साथ दक्षिणा देकर वाह उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिए सभी साधु संतों का भोजन कराकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया इस मौके पर श्री श्री 108 श्री स्वामी आत्मानंद जी महाराज श्री श्री सदानंद जी महाराज श्री श्री शिव आत्मा नंद जी महाराज प्रताप नारायण अवस्थी विशंभर नाथ अवस्थी देवी प्रसाद द्विवेदी मोनू अवस्थी लक्ष्मीनारायण गुप्त राजकुमार द्विवेदी रामकरण सिंह आदि लोग मौजूद रहे इसी कड़ी में शहर के पक्का तालाब पर स्थित तिवारी तालाब आश्रम में श्री श्री 1008 त्यागी जी महाराज को गुरु भक्तों ने माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद लिया इस मौके पर ग्राम प्रधान मवैया अवधेश यादव धीरू यादव के द्वारा त्यागी जी महाराज को अंगवस्त्रम फूल माला पहनाकर उनका आशीर्वाद लिया इस मौके पर मंदिर प्रांगण में भंडारे का आयोजन भी किया गया भंडारे में सैकड़ों गुरु भक्त पहुंचकर के भंडारे का प्रसाद लिया और गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया इस मौके पर हृदय नारायण पिंटू महाराज आदि लोग मौजूद रहे शहर के जोनीहा रोड पर स्थित कमला नर्सिंग होम पंचकर्म सेंटर में श्री श्री 1008 श्री ब्रह्म ऋषि महामंडलेश्वर पीठाधीश्वर परम पूज्य गुरुदेव स्वामी रामानंद महाराज जी का आगमन हुआ डॉ अरविंद गुप्ता राजेश गुप्ता एवं जनसेवक चंद्रप्रकाश गुप्ता बबलू के द्वारा उनका माल्यार्पण व अंग वस्त्र भेंट कर आशीर्वाद लिया सैकड़ों गुरु भक्त पहुंच करके महामंडलेश्वर का पैर छूकर के आशीर्वाद प्राप्त किया अपने गुरु के दर्शन के लिए लोग लाइन में खड़े इंतजार करते रहे तत्पश्चात भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें सैकड़ों गुरु भक्त पहुंचकर के भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर नर्सिंग होम का समाचार स्टाफ मौजूद रहा। इसी क्रम में ना से पीर चौराहा के बगल में बाबा गोरखनाथ धाम में लगातार कई वर्षों से गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर आशुतोष सिंह भूपेंद्र सिंह अनिर्भष सिंह भगत जी सहित तमाम श्रद्धालु एवं माताएं बहने मौजूद रहे। वही सिद्ध पीठ तांबेश्वर मंदिर में राजपाल सिंह मोहल्ला मसवानी ने अपने बेटे धीरेंद्र सिंह की नौकरी की मन्नत को पूरा करने पर मंदिर में शरबत वितरण का आयोजन किया उनका बेटा 2012 23 सितंबर को आर्मी मेंदिल्ली में नायक के पद पर तैनात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here