फतेहपुर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत लोकसभा सामान्य निर्वाचन–2024 में मतदान शत प्रतिशत करने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित गांधी मैदान में वृक्ष की आकृति बनाकर 102 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके विधानसभा 240–सदर के ब्लॉक भिटौरा के ग्राम पंचायत ढकौली के रामरतन पुत्र स्व0 मथुरा को जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी श्रीमती सी.इंदुमती ने अनगवस्त्रम, मिष्ठान, श्रीफल, पुष्पगुच्छ एवं माला पहनाकर सम्मानित किया और कहा कि इस बार भी मतदान अवश्य करे और अपने परिवार के साथ आस पास के नागरिकों को भी मतदान के लिए जागरूक करे, ताकि हमारे जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ सके। रामरतन के परिवार में (भाई, बहन, बुआ, पुत्र, बहू, नाती, पनाती आदि) सहित कुल 27 लोग थे जिसमे 16 मतदाता थे को जिलाधिकारी ने स्वयं मतदान करने के लिए जागरूक किया और मतदान हेतु संकल्प भी दिलाया। “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” मेरा परिवार एक जागरूक परिवार है और इस लोकसभा निर्वाचन में हमारा पूरा परिवार यह शपथ लेता है कि हम सब मिलकर मतदान अवश्य करेंगे। कि थीम पर 🌲वृक्ष की आकृति बनाकर मतदान के लिए जागरूक किया गया। इस भावना को हृदय में रखकर मतदाता जागरूकता अभियान अभिभावकों, रिश्तेदारों व पड़ोसियों को मतदान हेतु प्रेरित करने के साथ साथ अन्य लोगों को प्रेरित करने के लिये समझाया ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, उप जिलाधिकारी सदर, बिंदकी, खागा, नायब तहसीलदार, जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल, परियोजना निदेशक डीआरडीए शेषमणि सिंह, जिला सूचना अधिकारी आर0एस0 वर्मा सहित संबंधित प्रभारीगण उपस्थित रहे।