फतेहपुर। जिले के मलवा थाना क्षेत्र के कोराई गांव में एक युवक का अपने बड़े भाई से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिससे क्षुब्ध होकर छोटे भाई ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। जिसकी जानकारी उसके पिता को हुई तो तुरंत सरकारी एम्बुलेन्स से उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कोराई गांव निवासी छेददु का 25 वर्षीय पुत्र सूरजभान का अपने बड़े भाई सुशील से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिससे क्षुब्ध होकर सुरजभान में घर के अंदर जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। जिसकी जानकारी उसके पिता छेददु को हुई तो तुरंत सरकारी एंबुलेंस से सूरजभान को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर युवक को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।