फतेहपुर। जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र की चौकी मझिल गामव चौकी अंतर्गत पुरइन चौराहे पर एक कन्टेनर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रक में लदे लोहे की तार के बण्डल की चपेट में आने से चारपहिया कार, मोटर साइकिल, साइकिल सहित कई लोगों को चपेट में आने के कारण एक ब्यक्ति की मौत हो गयी। और लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। तथा घायलों को एम्बुलेंस सेवा से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरदो भेजवा दिया। और घटनास्थल का जायजा कर अग्रिम कार्यवाई शुरू कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के मझिल गांव चौकी अंतर्गत पुरइन गांव निवासी कुवर सिंह पुत्र कुवर बहादुर सिंह की अनियंत्रित कन्टेनर ट्रक की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गयी। तथा लगभग आधा दर्जन लोग चपेट में आने के कारण घायल हो गए। बताया जाता है कि दिनांक 1 जुलाई 2023 दिन शनिवार को समय लगभग चार बजे प्रयागराज की ओर से कानपुर जाते समय पुरइन चौराहे पर अनियंत्रित होकर कन्टेनर ट्रक पलट गया। जिससे ट्रक में लदे लोहे के बण्डल सड़क पर गिरने के कारण छीमी गांव निवासिनी सरोज देवी पत्नी अनिल कुमार व पुत्र वैभव एवं विनय पुत्र राम खेलावन चपेट में आने से घायल हो गये। और एक चारपहिया वाहन, तीन मोटरसाइकिल व चार साइकिल बुरी तरह छति ग्रस्त हो गयी।वही ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। और घायलों को एम्बुलेंस सेवा से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ् केंद्र हरदो भेजवा दिया। वही पुलिस ने बताया कि कन्टेनर ट्रक का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है। कन्टेनर ट्रक को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई शुरू कर दिया गया है। और घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरदो में चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here