कन्नौज । मिशन शक्ति के तहत जनपद में चलाए जा रहे 15 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के अंतिम दिवस पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं और युवतियों को मिशन शक्ति एवं नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वावलंबन अभियान के बारे में जागरूक किया गया ।
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा बालिकाओं महिलाओं की सुरक्षा व उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कल्याणकारी एवं सुरक्षा योजनाओं के लिए जागरूकता अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देशन में जनपद कन्नौज के विभिन्न थानों में गठित महिला सुरक्षा दल व थाने में नियुक्त महिला बीट पुलिस कर्मियों द्वारा क्षेत्र के गांव स्कूल-कॉलेज पंचायत भवन प्रमुख चौराहों बाजारों बस स्टैंडों आदि पर बालिकाओं और महिलाओं से वार्तालाप कर महिला सुरक्षा सम्मान एवं साइबर अपराध से संबंधित जारी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के संबंध में जागरूक किया गया ।