खागा। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के ग्राम ऐरायां में कर्ज में डूबे 40 वर्षीय युवक ने बुधवार की शाम जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे अचेतावस्था में उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहॉ इलाज के दौरान देर रात उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार ऐरायां गांव निवासी रामपाल का पुत्र इन्द्रपाल ने बुधवार की शाम जहरीला पदार्थ खा लिया, कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे तत्काल सरकारी एंबुलेंस द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहॉ इलाज के दौरान जिन्दगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे इन्द्रपाल ने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर पुलिस ने जिला चिकित्सालय मर्च्युरी पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक का भाई राकेश ने बताया कि उसके भाई के उपर ढाई लाख का कर्ज था जिसमें इटावा, हथगाव व खागा के ठेकेदारों से ईंट पथाई के लिए कर्ज लिया था। काफी समय बीत जाने पर वह कर्ज नहीं चुका पा रहा था। जिससे आए दिन कर्जदार उस पर हावी हो रहे थे। इसी से वह मानसिक तनाव में रहने लगा और जिसके चलते उसने घटना को अंजाम दे दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी गीता देवी, 18 वर्ष की पुत्र ननकी, 14 वर्ष की पुत्री दुर्गा व सावित्री 10 एवं 13 वर्षीय पुत्र विजय छोड़ गया।