ट्रेन की पटरी में मिला शव
फतेहपुर / उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के थारियावं थाना हसवा चौकी के क्षेत्र के शंकरपुरवा मजरा हसवा निवासी 65 वर्षीय राजकुमार लोधी पुत्र .रामपाल घर खाना खाने के बाद जंगल की ओर रेलवे लाइन पार करते समय अचानक रेलगाड़ी के चपेट में आ जाने से किसान की कटकर मौत हो गई! आस पास के लोगों ने शव को पहचान जाने के बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी! घटना की सूचना पा कर परिजन और गाँव के लोग रेलवे लाइन की दौड़ पडे़! रेलवे लाइन पर किसान का शव क्षतविक्षत हालत में पडा़ हुआ था! शव देखते ही हडकंप मच गया! बेटा पिंकू लोधी ने पुलिस को तहरीर देकर बतायाकि मझले भाई 25 वर्षीय बाल कुमार लोधी की 9 फरवरी 2022 को अचानक बीमारी के कारण उपचार के दौरान मौत हो गई! जिससे भाई की मौत सदमा हो गया और मानसिक स्थिति भी खराब होने लगी! दोपहर को खाना खाने के बाद खेत पर जाने के लिए घर में कहा था! और रेलवे लाइन पार करते समय रेल गाड़ी से कटकर मौत हो गई और हमे किसी प्रकार की शंका नहीं है! जिससे पिता जी शव को पंचनामा भर दे दिया जाए! हम सब परिवार के लोग चाहते हैं कि शव का पोस्टमार्टम न भेजें! अचानक हुए हादसे से पत्नी ललिता देवी, बेटी कलावती, लल्ली देवी, श्याम देवी , बेटा शिवकुमार, पिंकू, प्रिंसू,पवन कुमार रो रोकर बुरा हाल है!इस मामले में हसवा चौकी इंचार्ज मुकेश सिंह ने बताया कि मृतक के बेटे पिंकू ने कहा कि मृतक की लाश क्षतविक्षत हालत में खराब हो चुकी हैं से में पोस्टमार्टम होना ठीक नहीं है उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया स्थानीय पुलिस ने शव को पंचनामा भर परिजनों को सौप दिया!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here