प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किश्त की गई वितरित, हुआ लाइव प्रसारण
संवाददाता महेश प्रजापति असोथर फतेहपुर
असोथर फतेहपुर/प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 28 फरवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किश्त का वितरण किया जायेगा। इसी दिन “पीएम किसान उत्सव दिवस’’ भी मनाया गया। जिसका लाइव प्रसारण होगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी महाराष्ट्र के यवतमाल से पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किश्त के वितरण समारोह को संबोधित किया, जिसका वर्चुअली प्रसारण दिखाया गया।
राजकीय कृषि विभाग के अधिकारी राम मिलन परिहार ने जिले में सभी ब्लॉक मुख्यालयों को इसके लिये आवश्यक निर्देश भी जारी किये थे। पीएम किसान उत्सव दिवस पर उक्त कार्यक्रम को विकासखण्ड असोथर पर प्रोजेक्टर पर बड़ी स्क्रीन के माध्यम से भी प्रसारित किया गया।
किसानों को किश्त प्राप्त करने के लिये ई-केवाईसी, आधार एवं बैंक खाता लिंकिंग व पीएम किसान पोर्टल पर स्टेटस अवलोकन करने संबंधी जानकारी प्रदान किया गया।
इस दौरान बीडीओ विश्वनाथ पाल, एडीओ एजी राजवीर सिंह, राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी शालू गौतम, कृषि रक्षा इकाई प्रभारी दुर्गेश कुमार गौतम, जयदेव सिंह गौतम, एटीएम शशिदेव सिंह गौतम, रघुवेंद्र सिंह, निर्मल सिंह, शिव प्रताप सिंह, रज्जन शुक्ला, चंद्रभान पासवान सहित किसान मौजूद रहे।