फतेहपुर जल जीवन मिशन परियोजना के जन जागरूकता हेतु आई0 ई0 सी0 संस्था स्वजन फाउंडेशन को राज्य पेयजल एवम स्वच्छता मिशन द्वारा जनपद में नामित किया गया है, विकास खण्ड भिटौरा की ग्राम पंचायतों ने जन जागरूकता हेतु ब्लाक प्रमुख श्री अमित तिवारी जी और खण्ड विकास अधिकारी ने हरी झण्डी दिखा कर टीमों को रवाना किया,। संस्था ने ब्लॉक प्रमुख जी, खण्ड विकास अधिकारी महोदय के सम्मुख नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर, जल संरक्षण , शुद्ध पेयजल के लाभ , दूषित जल से होने वाली बीमारियों, जल कर,आदि के विषय मे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। ब्लॉक प्रमुख महोदय ने जल जांच के लिए नामित महिलाओं को FTK किट का वितरण भी किया। ब्लॉक प्रमुख जी ने कहा कि जल जीवन मिशन केंद्र सरकार और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, संस्था द्वारा जन जागरूकता का आयोजन ग्राम पंचायतों, राजस्व गांव में जमीनी स्तर पर किया जाए जिससे कि लोगों में शुद्ध पेयजल के प्रयोग की आधिक से अधिक जागरूकता हो। और मा0 मोदी जी, और मा0 योगी की स्वपनिल योजना पूर्ण रूप से साकार हो सके।
कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी , सहायक पंचायत अधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधन इकाई से जिला समन्वयक राजमुनि यादव, आई0 एस0 ए0 कोऑर्डिनेटर शिवबहादुर सिंह चन्देल, सी0बी0टी0 स्वाति अवस्थी , सैकड़ा की संख्या में ग्रामीण आदि मौजूद रहे