पीड़ित व्यक्ति ने मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री यूपी, मुख्य स्थायी अधिवक्ता प्रयागराज हाईकोर्ट को प्रतिलिपि सूचना एवं कार्यवाही के लिए प्रेषित किया.

फतेहपुर!उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में जिले में परिवहन विभाग की भ्रष्ट कार्यशैली से परेशान होकर अधिकरियों के आफिस में दो माह से लगातार अपने तीन पहिया वाहन का परमिट पाने के लिए चक्कर काट रहा है! लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों की नींद नहीं खुल रही है! जिससे वाहन स्वामी परेशान! और परमिट पाने के लिए परिवहन विभाग के चक्कर लगा रहा है!

शांतीनगर मोहल्ला निवासी शैलेन्द्र कुमार पुत्र राजबहादुर पाडेय ने मुख्यमंत्री/ परिवहन विभाग मंत्री/ प्रतिलिपि सूचना और कड़ी कार्रवाई करने के लिए अवगत कराया गया है कि राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के द्वारा पारित किये गए आदेश का अनुपालन न करते हुए कामशियल डीजल चलित तीन पहिया सवारी वाहन का संचालन उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में जबरन बलपूर्वक बंद कराया जा रहा है! जिसमें पंजीकरण प्रमाण पत्र की अवधि 15 वर्ष समाप्ति से पहले जबरन पंजीकरण प्रमाण पत्र जमा करा कर निरस्त्रीकरण किया जा रहा है! जबकि संभागीय निरीक्षक फतेहपुर से डीजल चलित तीन पहिया वाहन सवारी का फिटनेस प्रमाण पत्र अगस्त 2022 तक मार्ग में चलाने का वाहन संख्या यूपी 71टी.1324 का प्राप्त करने के बाद जनवरी 2022 में फरवरी 2022 से जनवरी 2023 तक रोड़ पर चलाने एवं यात्री बैठाने के लिए टैक्स जमा कराने के बाद रोड़ पर चलाने का परमिट न देकर वाहन संख्या यूपी 71 टी 1324 का पंजीकरण प्रमाण पत्र निरस्त्रीकरण करवाने के लिए वाहन मालिक शैलेन्द्र कुमार पर परिवहन विभाग के अधिकारी द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा है ! जब वाहन मालिक ने बतायाकि मेरे वाहन संख्या यूपी 71 टी 1324 का पंजीकरण प्रमाण पत्र की वैधता 21/2/2012 से 20/2/2027 तक है! अगर मेरे वाहन का परमिट नहीं दिया गया तो मेरे परिवार का भरणपोषण नहीं चल पायेगा! और में सूदखोरों से उधार पैसे लेकर परिवार का खर्च चला पा रहा हूँ! और मानसिक स्थिति एवं तनाव के आर्थिक तंगहाली से परेशान हूँ! और कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है! जिसकी जिम्मेदारी परिवहन विभाग की होगी! क्योंकि परिवहन विभाग के अधिकारी एंव कर्मचारी के द्वारा जनपद में डीजल चलित तीन पहिया वाहन के चालक एवं वाहन स्वामी को आर्थिक एवं मानसिक रूप में प्रताड़ित किया जा रहा है! अब तक यूपी 71.टी.6110 के स्वामी एवं यूपी 71. टी 3874 के वाहन स्वामी के पुत्र की आर्थिक तंगी के कारण मौत हो गई! पीड़ित व्यक्ति शैलेन्द्र कुमार ने बतायाकि परिवहन विभाग फतेहपुर में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों पर बाबा का कब तक चलेगा बुलडोजर! या फिर परिवहन विभाग के भ्रष्ट अफसरों की तानाशाही चलती रहेगी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here