फतेहपुर आज मंगलवार को “नेशलन गर्ल्स चाईल्ड डे” के अवसर पर रैली का आयोजन किया गया। डा० सुनील भारती मुख्य चिकित्सा अधिकारी, फतेहपुर के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर बच्चों व आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा ए०एन०एम० सहित रैली का प्रारम्भ कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी से किया गया। यह रैली डाइट, बी०एस०एस० कार्यालय से होती हुई जिला महिला चिकित्सालय में सम्पन्न हुई। इस रैली में डा० रेखा रानी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका, डा० इश्तियाक अहमद, अपर मु०चि०अ०, डा० राजेन्द्र कुमार, उप मु०चि०अ०, डा० पी०बी० सिंह, उप मु०चि०अ०, डा० सुरेश कुमार, उप मु०चि०अ० तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी सम्मिलित थे।
रैली के उपरांत “नेशलन गर्ल्स चाईल्ड डे” कार्यक्रम के अन्तर्गत गांधी सभागार, फतेहपुर में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला में डा० ईप्सा कुटलैहडिया, टी०एस०यू० के द्वारा 10 आदर्श महिलाओं के बारे में अवगत कराया तथा स्कूली बच्चों ने तथा ए०एन०एम० व आशा आदि के द्वारा “नेशलन गर्ल्स चाईल्ड डे” के अन्तर्गत अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत की गई।
कार्यशाला में डा० सुनील भारतीय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० इश्तियाक अहमद, नोडल अधिकारी, पी०सी०पी०एन०डी०टी०, डा० रेखा रानी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक तथा अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
उक्त कार्यशाला का समापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुनील भारती द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here