फतेहपुर जिले में 20 जूलाई 1908 बड़ौदा नरेश सयाजी राव गायकवाड़ जी ने बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थापना किया गया।् यही कारण है कि प्रत्येक वर्ष बैंक ऑफ बड़ौदा इस दिन को अपने स्थापना दिवस के रूप में एक उत्सव के रूप में मनाता आ रहा है ।

इसी क्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा फतेहपुर क्षेत्रीय शाखा हस्वा द्वारा मवईया जमालपुर फतेहपुर स्थित व्रद्ध जन आवास व्रद्ध आश्रम में सहभागी भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में आश्रम में रह रहे 80 व्रद्ध जनों के मध्य एक परिचय सत्र रखा गया। जिसमें बैंक की स्थापना दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम के उद्देश्य को स्पष्ट किया गया । उपस्थित प्रतिभागियों को बतायाकि सिर्फ लोग ही बैंक नहीं आते अपितु बैंक भी समुदाय के मध्य जाता है ।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों के आत्म विश्वास व्रद्धि लेकर संवेदीकरण चर्चा की गई।जिसमें बतायाकि प्रत्येक व्यक्ति को संसार में भेजने के प्रति ईश्वर का कोई न कोई उद्देश्य निहित उसने हम सभी को अपने स्वरूप में बनाया है। जहां कोई विशेष व कोई निक्रस्ट नहीं है । हम सभी अपने आप में पूर्ण व सम हैं । आश्रम में रहने वाले हम सभी विशेष हैं । क्योंकि ईश्वर ने हमें ग्रहस्थ से चुनकर यहां भेजा है। जिससे हम उसके और नजदीक जा सकें। ईश्वर हमसे प्रेम करता है । वह नहीं चाहता हम दुबारा 84 लाख योनियों के क्रम में शामिल हों । हमें इस पर गर्व होना चाहिए और ईश्वर को धन्यवाद देना चाहिए । इस मौके पर बैक आंफ बडौदा के संबंधित अधिकारी और कर्मचारी मैहजूद रहे।

सत्र उपरांत व्रद्ध जनो के साथ
मध्यान्ह भोजन किया गया जिसकी व्यवस्था शाखा हस्वा द्वारा की गयी
कार्यक्रम में व्रद्ध आश्रम प्रबंधका सीमा जी , सहयोगी अशोक जी का सराहनीय योगदान रहा
कार्यक्रम का सफल आयोजन बैंक ऑफ बड़ौदा हस्वा प्रबंधक सत्यनारायण जी के मार्गदर्शन व प्रेरणा से हो सका जिसमें बैंक कर्मी अमित जी शशिकान्त जी संदीप जी आकांक्षा जी का पूर्ण सहयोग रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here