पडोसी, रिश्तदारों, से हमेशा बच्चों प्रति रहे होशियार,
फतेहपुर..जिले के विकास खंड हसवा कस्बे के पीएचसी परिसर में मिशन शक्ति फेज 3- चौपाल का आयोजन किया। चौपाल में एसपी महिलाओं को जागरूक करते संबोधित किया।। कहाकि अपने बेटियों को परिजनों के लोगों और रिश्तेदार के लोगों हमेशा ध्यान दें कि कब कौन से परिजनों के लोगों द्वारा बच्चों पर गलत व्याहार रख रहे हैं। कौन -कौन रिश्तेदार हैं जो आप के बच्चों के गलत निगाहों से देख कर आप के घर से हमेशा आता रहता है। और कौन सा पडोसी है जो अक्सर आप के घर में आता जाता रहता।और मौका पाकर बच्चों घुमाने के लिए बाहर लेकर आते जाते रहते हैं। आपातकाल में नंबर पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। सीओ प्रगति यादव, महिलाओं को जागरूक करते हुए जानकारी दिया कि घर घर महिलाओं के पास मोबाइल फोन मैहजूद रहता है। कोई भी व्यक्ति धमकी, छेड़छाड़, गाली गलौज, मारपीट लूटपाट जैसे जघन्य अपराध करता है तो तुरंत सूचित करें। अपराधियों को किसी भी कीमत पर माफ नहीं करें। अपराधियों को अपराध करने के सरकारी हर पुलिस विभाग को सूचित करते रहे। इस मौके पर
थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह एवं हसवा चौकी इंचार्ज विकास कुमार सिंह, डा अनुपम सिंह एव ग्राम प्रधान मोहम्द राशिद एवं गणमान्य लोगों में रामकुमार फौजी, विनोद केसरी, विजय भान सिंह भाजपा नेता, उदयभान सिंह , शंम्मू सिंह, भौकी सिंह, जावेद, प्रभा सिंह, सहित सैकड़ों महिलाएं मैहजूद रहे।