लगातार समाज सेवी वेदांशू प्रजापति प्रतापपुर (खखरेरू)के कामों की लोकप्रियता लोगो के बीच बढ़ती जा रही है जिसमें वेदांशू प्रजापति ने अपने फतेहपुर के सभी ब्लॉक के किसान भाइयों को बुला कर राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान रहमानखेड़ा, काकोरी , लखनऊ में 5 दिन का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया ।जिसमे से पाठ्यक्रम निर्देशक अध्यापक श्री ए. के . सचान, श्री बुद्गदेव द्विवेदी , डॉ . वी. एन. पाण्डे उपकृषि निर्देशक , मो. आरिफ सिद्दिकी सेवानिवृत्त अपर कृषि निर्देशक प्रसार ,डॉ अनिल शास्त्री जी , और डॉ राजीव चौधरी द्वारा 5 दिन प्रशिक्षण में फसल अवशेष प्रबंधन में खरीब एवम रबी में मिलने वाली चुनौतियां से कैसे निपटें उसके बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया । और कृषि एवम जलवायु परिवर्तन , मृदा स्वास्थ्य वर्तमान एवं भविष्य , वेस्ट डी कंपोजर, फसल अवशेष के विभिन्न उत्पाद एवं लाभकारी उत्पादन, फसल अवशेष के बदले खाद योजना , फसल अवशेष पराणी में उपयोग किए जाने वाले यंत्रों के बारे में जानकारी, जिसमे से यंत्र सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम, हैप्पी सीडर ,पैडी स्ट्राचापर,मल्चर, श्रव मास्टर,रोटरी स्पेशल , सुपर सीडर , इत्यादि यंत्र के बारे में जानकारी दिया गया ।
जिसमे से इसमें से मुख्य उद्देश्य पराली खेतों में अपशिष्ट पदार्थों को जलाने के बजाय उसको जमीन में कैसे दबाया जाए जिससे सड़ने के बाद जैविक खाद प्राप्त हो। क्योंकि रसायनिक उर्वरक से हमारे वातावरण में बहुत ही प्रभावित होते जा रहा है इसलिए रसायन के छोड़ कर जैविक खाद का प्रयोग किया जाए ।
जिसमे उपस्थित वेदांशू प्रजापति , रामगुलाम , चंदन, सोमनाथ , मिश्रीलाल रमेश चंद रामबाबू हीरालाल छोटेलाल सुरेंद्र कुमार गिरीश चंद मुकेश त्रिवेदी पप्पू मौर्य शिव शंकर रामनरेश सुखी चंद धर्मवीर सिंह इत्यादि उपस्थित । सभी सभी उपस्थित किसान फतेहपुर के सभी ब्लॉक विजईपुर ,भिटौरा ,अमोली हथगांव , असोथर , खजुहा , अमौली, देवमई, फतेहपुर , धाता तेलियानी , हसवा, बहुआ ,ऐरायां, इत्यादि ब्लॉकों से किसान भाई लोग लखनऊ के राज्य कृषि अनुसंधान संस्थान में 5 दिन का प्रशिक्षण प्राप्त किए और वहा रहने खाने से लेकर प्राप्त बैग कापी पेन इत्यादि व्यवस्था रहा ।
प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद भाकृअनुप-भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान , लखनऊ द्वारा विकसित नवीन गन्ने के किस्में की जानकारी दिया गया और बाराबंकी में जा कर कृषि यंत्रों को दिखाया और विस्तृत जानकारी दिया गया ।।