तहसीलदार के आश्वासन पर तीन दिन से चल रहा प्रदर्शन स्थगित
चौडगरा फतेहपुर जनपद के मलवां विकास खण्ड के चौडगरा कस्बे में दस सूत्रीय मांगों को लेकर अडे किसानों की मांग को लेकर मंगलवार को तहसील प्रशासन नें आश्वासन देकर धरना प्रदर्शन समाप्त करवाने में सफलता प्राप्त कर ली है । किसानों द्वारा संगठन की ओर से 15 जून तक समस्याओं के निस्तारण न होनें पर बिन्दकी तहसील पर हल्ला बोल प्रदर्शन का ऐलान कर चुके हैं।
सीएमओ को सम्बोधित मांग पत्र को तहसीलदार सर्वेश कुमार सिंह को सौंप कर जल्द कार्रवाई की मांग किसानों नें की तहसीलदार नें आश्वासन देते हुए सभी समस्याओं को एसडीएम बिन्दकी के लेटर के माध्यम से विभागों को भेजा जाएगा पन्द्रह दिन में संगठन को प्रोगेस रिपोर्ट की जानकारी दी जाएगी। ग्लूकोज फैक्ट्री में दूषित पानी, जल जमाव से दुर्गंध, प्रदूषित धुआं की जांच को भी टीम भेजी जाएगी टीम में संगठन की ओर से पैनल के मौजूदगी पर किसान अब गए जहां दोनों ओर से पदाधिकारियों की राय सुमारी पर अंतिम मोहर लगी। इस मौके पर रज्जन सिंह, पुत्तन दुबे, शैलेन्द्र सिंह ,बबलू सिंह, सुखीराम, अंगद सिंह, मंगल सिंह, राजकुमारी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी रहे मौजूद।