रामनगर बाराबंकी। ग्राम पंचायत सदस्य महासभा के मुख्य संगठन मंत्री ने आगामी 22 जनवरी को अवधपुरी में होने जा रही भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत सफाई अभियान चलाकर लोगों को सफाई का संदेश देते हुए 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में आसपास के मंदिरों में दीप जलाकर भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को भव्य बनाने की अपील की। गुरुवार सुबह दलबल के साथ ब्लॉक सूरतगंज के नंदऊपारा के रामजानकी मन्दिर पहुंचे महासभा के प्रदेश मुख्य संगठन मंत्री ध्रुव कुमार सिंह ने फावड़े व झाड़ू से मंदिर परिसर के आसपास की साफ सफाई की। इस दौरान उनके साथ मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश दास,पंकज सिंह,सतीश सिंह, रामतीर्थ यादव, अरविन्द यादव,रोहित सिंह, हरिराम सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।