फतेहपुर विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन विकास खण्ड ऐराया के ग्राम पंचायत विक्रमपुर, रहीमपुर धर्मगढ़पुर, विकास खण्ड विजयीपुर के ग्राम पंचायत खासमऊ, पेरी, विकास खण्ड हसवा के ग्राम पंचायत अतरहा, सातों जोगा, विकास खण्ड देवमई के ग्राम पंचायत जरारा, मुसाफा, विकास खण्ड अमौली के ग्राम पंचायत कहिंजरा, भरसा, विकास खण्ड असोथर के ग्राम पंचायत कंधिया, बेरूई में आयोजन किया गया। नागरिको ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया और जागरूक होने के साथ योजनाओं से अच्छादित भी हुए। देश की आजादी के 100वीं वर्षगाठ 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी परिकल्पना को आगे बढ़ाने दिशा में ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ एक महत्वपूर्ण कड़ी है। योजनाओं की संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ आधारित प्रचार वाहन (एलईडी वैन )/कैम्प के मध्यम से जिलाधिकारी इन्दुमती के मार्गदर्शन व पयर्वेक्षण में उक्त ग्राम पंचायत में अपने पूर्व निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार, जिसमें सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों को विकसित भारत की शपथ ली गयी। कार्यक्रम में केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान में खड़े पात्र व्यक्ति तक पहुॅचाने एवं जनपदवासियों को उपलब्ध लाभों व विभिन्न सुविधाओं के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प योजना विषयक प्रचार वैन द्वारा जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में रूट चार्ट के अनुसार निर्धारित तिथि व समय पर पहुॅचकर प्रचार-प्रसार किया गया। खण्ड विकास अधिकारी व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में उपर्युक्त विकास खण्ड के ग्राम पंचायतों में ग्रामवासियों ने सूचना, शिक्षा व संचार विषयक विशेष वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री के संदेश एवं विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियों का प्रसारण उपस्थित लोगों ने देखा व आत्मसात किया। विभिन्न योजनाओं के सफल लाभार्थियों ने ‘‘मेरी कहानी, मेरी जुबानी’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत अपने अनुभव साझा करते हुए दूसरे लोगों को प्रेरित किया। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
धरती कहे पुकार के तहत सतत् कृषि गतिविधियों के अन्तर्गत ड्रोन प्रदर्शन प्राकृतिक खेती व मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर प्रगतिशील किसानों के साथ विशेषज्ञयों द्वारा जानकारी देते हुए उन्हें जैविक खेती व मिलेट्स अनाज उत्पादन हेतु प्रोत्साहित किया गया। ।
योजनाओं के लाभार्थियों ने अपनी जुबानी में अपने लाभ/सफलता की कहानी सुनाकर लोगों को प्रेरित किया। किसानों को जैविक व प्राकृतिक खेती के लिए प्रोत्साहित किया गया। कैम्प में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ के लाभार्थियों को स्वीकृति-प्रमाण पत्र का वितरण किया गया, जिसमें-मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, निःशुल्क खाद्य सामग्री, घरौनी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मनरेगा जाॅबकार्ड का वितरण व समाज कल्याण विभाग की तरफ से संचालित योजना के तहत प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि, शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, एन0आर0एल0एम0 विभाग, बैंक सम्बन्धी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से सम्बन्धित लगाये गये विभिन्न स्टालों को देखा और विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी भी प्राप्त की। कार्यक्रम में क्षेत्रीय नागरिको द्वारा बढ़चढ़ कर भागेदारी की गई।
मा0जनप्रतिनिधियों, खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, सचिव, ग्रामीण समिति के सदस्यों, ग्रामवासियों की उपस्थिति में एलईडी वैन द्वारा मा0 प्रधानमंत्री जी का रिकार्ड किया गया संदेश विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियो, प्रांरभिक फिल्म प्रसारण, मेरी कहानी मेरी जुबानी, योजनाओं के सफल लाभार्थी अपने अनुभव साझा किया।