फतेहपुर माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा हाईस्कूल/ इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष- 2023 में जनपद फतेहपुर के प्रदेश स्तर व जनपद स्तर के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में विधायक खागा कृष्णा पासवान, विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, जिलाधिकारी श्रुति की उपस्थिति में किया गया। मा0 मुख्यमंत्री द्वारा लोक भवन कार्यालय लखनऊ में आयोजित मेधावी छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में देखा व सुना गया।
आज लोक भवन कार्यालय लखनऊ से माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा उत्तर प्रदेश के मेधावी छात्र /छात्राओं जो यूपी की टॉपर सूची में उच्चअंक प्राप्त जिन्होंने किया है उन्हें सम्मानित किया गया जिन्हें एक लाख रुपए का चेक प्रशस्ति पत्र मेडल एवं टैबलेट वितरित किया गया जिसमे जनपद फतेहपुर के 07 छात्र/छात्राएं सम्मिलित थी। उसी क्रम में आज जनपद फतेहपुर के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के 20 जनपद स्तरीय एवं 12 राज्य स्तरीय छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। जनपद स्तर के छात्र-छात्राओं जिन्होंने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट मे जनपद स्तर पर टाप-10में शामिल है उन्हें भी 21 हजार रुपए का चेक व मेडल एवं टैबलेट, प्रशस्ति पत्र दिया गया है । साथ ही अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से भी मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल प्रशस्ति पत्र एवं बुक भेंट की गई।
विधायक खागा ने टॉप-10 में सम्मिलित छात्र/छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन को सफल बनाने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, सफलता के पीछे छात्र/छात्राओं के अभिभावकों व शिक्षको, विद्यालय प्रबंधकों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। शिक्षा व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है।
विधायक जहानाबाद ने छात्र/छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि निश्चित रूप से शिक्षा से ही भविष्य का निर्माण संभव है, देश के निर्माण में इनकी अहम भूमिका रहेगी। इसी तरह निरंतर प्रयास करते रहे अपने जीवन को सुखमय बनाने के साथ ही देश व प्रदेश का नाम रोशन करे।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने छात्र/ छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यह कड़ी मेहनत का फल है अपनी क्षमता के दम पर बच्चों ने राज्य स्तरीय वा जनपद स्तरीय में अपना स्थान प्राप्त किया है शिक्षा ही जीवन के स्तर को उन्नयन स्तर तक ले जाती है सफलता ही जीवन की कुंजी है।
जिलाधिकारी ने मेधावी छात्र/ छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि अपने जीवन में निरंतर संघर्ष करते रहे, संघर्ष से ही सकारात्मक परिणाम आते है और शिक्षा से सर्वांगीण विकास होता है।
इस अवसर पर प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक सहित छात्र छात्राएं, अभिभावक व विद्यालय के प्रबंधक/प्रधानाचार्य सहित संबंधित उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here