महिला पहलवान कलश ने बिहार की सरिता को हराया.

फतेहपुर जिले के भिटौरा विकास क्षेत्र के बेतीसदात ग्राम पंचायत में विशाल दंगल का आयोजन 50 वर्षों से लगातार कमेटी के सदस्यों द्वारा संचालित किया जा रहा है! जिसमें फतेहपुर जनपद सहित अन्य प्रदेशों में दिल्ली, बिहार, राजस्थान, अयोध्या, प्रयागराज, इंदौर, मथुरा, हनुमान गढ़ी, हिमाचल, रायबरेली, साडा़ ग्राम पंचायत के पहलवान ने अखाड़े में दावंपेज दिखाया! दंगल में 30 जोड़ी पहलवान ने कुश्ती लडने के लिए कमेटी दंगल में नाम दर्ज करवाया था! इसके अलावा सैकड़ों दुकानें भी दंगल में लगाई जाती है! चाट-समोसे, कुलफी, जलेबी, और खिलौने की दुकान लगती है!

मंगलवार को दंगल कमेटी के अध्यक्ष सिराजुल हसन, संचालक एवं प्रबंधक पूर्व ग्राम प्रधान रामबली, कोषाध्यक्ष रामू कोटेदार ने फतेहपुर सहित अन्य जनपद से आए पहलवानों को फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया! दंगल में महिला कुश्ती सबसे रोचक रही! बनारस शहर की महिला पहलवान कलश ने बक्सर- बिहार की सरिता को पटखनी देकर ईनाम जीत लिया! और बेतीसदात ग्राम पंचायत में आसपास के हजारों गावों के लोगों की भीड़ दंगल देखने के लिए पहूंच कर 6 घंटे तक कुश्ती का आनंद लिया! और सबसे आखिरी कुश्ती फतेहपुर जनपद से श्रीराम और बिहार जनपद के भालजीता के बीच काफी देर तक दावपेच लगाने के बाद फतेहपुर के श्रीराम पहलवान ने बिहार के पहलवान को पटखनी देकर 36 हजार रुपये की ईनामी कुश्ती में कब्जा कर फतेहपुर जनपद का नाम रोशन किया! इसके अलावा अन्य पहलवान ने दावपेच लगाने के बाद ईनाम जीतने वाले साड़ा असरफ, अशोक रायबरेली, विपिन बेती, धाकड़ आंबी, भूरा दास अयोध्या, जालिम सिंह राजस्थान के बीच बाबा बजरंगी अयोध्या ने काफी देर तक कुश्ती होने के बाद अयोध्या के बाबा बंजरंगी ईनाम जीत कर कब्जा कर लिया है! ओमवीर दास हनुमानगढ़ी, श्याम जी झांसी, सहित अन्य पहलवानों ने ईनाम जीत कर अपने अपने ग्रह जनपद को रवाना हुए! दंगल का संचालन फतेहपुर जनपद के रामभवन लमेहटा ने किया! और अपने मनमोहक भाषा शैली से दंगल में आए पहलवानों का हौसला अफ़ज़ाई करते रहे!इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष नदीमउदीन पप्पू, भिटौरा ब्लॉक अध्यक्ष देवनाथ पासवान,ग्राम प्रधान बेती सुरेन्द्र कुमार, गणेशपुर ग्राम प्रधान भोला शंकर दिवेदी, ग्राम प्रधान हसनापुर विजय सिंह, ग्राम प्रधान अब्दुल्लापुर घूरी शौरभ, माबूद खान, जावेद, सुरेन्द्र यादव, महेश, संतोष गुप्ता, मान सिंह मदारीपुर ठेकेदार राजकरन आदि लोग मैहजूद रहे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here