फतेहपुर जिले के रामपुर थरियाँव में स्थित बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में महिला सिलाई हेतु तीस दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ।
इस अवसर पर बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के निदेशक प्रतीक शर्मा ने आये हुए प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिदृश्य मे महिलाओं को समय के साथ ताल से ताल मिलाकर चलना होगा। महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है। आवश्यकता है तो अपने अंदर की शक्ति को पहचानने की। निदेशक ने महिलाओं को उत्साहवर्धन के साथ अपनी एंव बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।

इस अवसर पर प्रशिक्षिका अलवीना संकाय सदस्य सत्येन्द्र कुमार एंव आदि लोग उपस्थित रहे। संस्थान के संकाय सदस्य सत्येंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान जिले में बेरोजगार युवाओं को उद्यमियों से जोड़ने के लिए अभी प्रेरित कर रहा है। तथा इस कार्यार्थ निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। संस्थान में प्रशिक्षणार्थीओ को आदर्श एवं सफल उद्यमी बनाने के आवश्यक दक्षताओ का ज्ञान प्रदान किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here