👉खागा तहसील के अन्तर्गत ग्राम सभा हरदों के प्रधान नगेंद्र यादव को अवैध असलहे के साथ नशे की हालत में दो अन्य युवकों को पुलिस ने पकड़ा!
,
👉किशनपुर से लौट रहे एडिशनल एस पी को भी साइड ना दे कर रोड किनारे लगा रखी थी गाड़ी
👉मौके पर हुई चेकिंग, इसी दौरान अवैध असलहा हुआ बरामद,कुछ दारू की बोतल गाडी भी हुई बरामद्!
खागा कोतवाली कस्बा स्थिति रेलवे ओवर ब्रिज के पास तीन नसेबाज नसेडियो ने जिले के आला अफसरों के सामने अपना तान्डव सुरू कर दिया जिसे देख ए डी एम विनय पाठक वा नव नियुक्त ए एडिसन एस पी अनिरूद्ध कुमार ने तत्पश्चात परिचय जानकारी लेते चेकिंग अभियान चलाया वही चेकिंग के दौरान DBLलाइसेंस अवैध तथा 20जिन्दा 12बोर कारतूस,5खोखा12बोर 4वियर कैन व एक स्कार्पियो गाडी के साथ तीन अभियुक्त नागेंद्र पुत्र अमर सिंह यादव नि॰हरदो, अर्जुन सिंह पुत्र रामपदारथ नि॰ रामनगर खागा, रमेश सिंह पुत्र श्याम लाल नि॰घनश्यामपुर मजरे हरदो को गिरफ्तार कर लिया जिनके विरुद्ध धारा 20,25,27,30 ARAC का मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया,?