फतेहपुर आज नई तहसील में अटेवा पेंशन बचाओ मंच फतेहपुर की एक बैठक उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के साथ हुई.बैठक में सदर तहसील की नई कार्यकारिणी का स्वागत व सम्मान किया गया। अटेवा ने सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं दी। बैठक में 16 जून को एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो रथयात्रा के कार्यक्रम को कैसे सफल बनाया जाए इस विषय पर चर्चा हुई.उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने से सहयोग की अपील की गई. विजय बंधु जी की रथ यात्रा का फतेहपुर में नहर कॉलोनी में स्वागत किया जाएगा उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने अटेवा को समर्थन पत्र जारी किया.इस बैठक में उदित सचान जिला मीडिया प्रभारी ने कहा कि प्रचार के लिए अपना स्वयं का प्लेटफार्म इस्तेमाल करें सभी लोग प्रचार प्रसार खूब करें.सोशल मीडिया प्रभारी अरविंद शर्मा ने कहा कि आप बढ़-चढ़कर 16 जून के कार्यक्रम में प्रतिभाग करें और सोशल मीडिया में भी इस मुहिम को आगे बढ़ाएं.आप कुछ हो या न हो लेकिन सरकार के लिए एक वोट जरूर है इसलिए आप एक ताकत है .सह संयोजक श्री बृजेश सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बहुत जरूरी हैNPS बाजार पर आधारित है यह छलावा है वीरेंद्र सिंह महामंत्री लेखपाल संघ ने कहा कि लेखपाल संघ फतेहपुर 16 जून को अटेवा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर रथ यात्रा में शामिल होगा। विवेक तिवारी सदर तहसील अध्यक्ष ने कहा कि बुढ़ापे में कोई नेता कोई पार्टी हमारा साथ नहीं देगी.नेता 4 -4 पेंशन लेते हैं और हमें एक भी पेशन नहीं है। कर्मचारी अपने जीवन का अमूल्य समय सरकारी सेवा में देता है। इसलिए उसे बुढ़ापे में सामाजिक सुरक्षा जरूरी है। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के अध्यक्ष श्री कंधईलाल पाल ने कहा कि हम पुरानी पेंशन के लिए अन्त तक लड़ते रहेंगे। पेंशन हक़ है लेकर रहेगें। जिला संयोजक श्री निधान सिंह ने कहा कि पेंशन के लिए अटेवा लड़ा है खड़ा है अड़ा है और लड़ता रहेगा। हमारा नारा है अभी हुए हैं 5 प्रदेश ,आगे होगा पूरा देश। आज भाजपा शासित राज्य भी इस पर विचार कर रहे हैं कि यदि हम पुरानी पेंशन के मुद्दे पर विचार नहीं करते हैं तो सत्ता से बाहर हो सकते हैं इसलिए अब हमारा नारा है न तीर से न तलवार से ,पेंशन बहाल होगी वोट के प्रहार से। इस बैठक में श्री अशोक कुमार तिवारी,रामनरेश, महेन्द्र मौर्य,विनय कुमार ,रंजीत कुमार, कनौजिया, सूरज कुमार, राजेंद्र प्रसाद ,संदीप सिंह, सुनील कुमार ,अरुण कुमार, लवकुश ,अभिलाषा, विजयलक्ष्मी, कल्पना नीलू यादव, रिया विश्वकर्मा, शिवचरण ,अशोक तिवारी, सूर्य बली ,महेश कुमार पांडे अंकित प्रताप सिंह ,चंद्रभान सिंह ,आशुतोष सिंह, हरिश्चंद्र सिंह ,महफूज अहमद हरदेव सिह लालचंद मौर्य आदि लेखपाल एवं शिक्षक साथी उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here