हिंदी एल्बम गीत तुझको याद करते हम तो रो दिए के लिए किया गया सम्मानित
बेस्ट एक्ट्रेस सोशल मीडिया स्टार के खिताब से नवाजा गया ज्योति गुप्ता जानवी जी को
निर्माता-निर्देशक नदीम जावेद को जनपद की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए किया गया सम्मानित
फतेहपुर जनपद कहने को भले ही छोटा हो मगर यहां पर कलाकारों की कमी नहीं यहां के लोगो ने जनपद से लेकर बॉलीवुड नगरी में अपनी और अपने जनपद की एक अलग पहचान बनाई हैं। इस जनपद में जन्मे नदीम जावेद जिन्होंने इस जनपद के कलाकारों की कलाकारी को बॉलीवुड तक पहुंचाने का काम किया चंद दिनों पहले रिलीज हुए दो हिंदी एल्बम गीत तुझको याद करके हम तो रो दिए
व मेरी जान से जुदा हो गई है इस हिंदी एल्बम की जनपद की प्रतिभा को सबके सामने लाए जब उन्होंने इस हिंदी एल्बम गीत का निर्माण करने की सोची तो इनका एक ही मकसद था हिंदी एल्बम गीत का निर्माण जनपद फतेहपुर में ही करेंगे और जनपद फतेहपुर की ही अदाकारा को लेंगे फिर क्या था नदीम जावेद निकल पड़े जनपद की प्रतिभा को खोजने के लिए लेकिन कहते हैं न हर एक चीज आसानी से नहीं मिलती जनपद फतेहपुर छोटा होने के नाते छोटी सोच वालों से भरा पड़ा था ऐसे में जनपद फतेहपुर की अदाकारा को ढूंढ पाना रेत में सुई ढूंढने के बराबर था लेकिन कहते हैं न जहां चाह होती है वहां राह होती है बहुत कोशिश के बाद फिर निर्माता-निर्देशक नदीम जावेद की मुलाकात जनपद फतेहपुर की ही ज्योति गुप्ता जानवी से हुई जानवी गुप्ता को भी अभिनय के क्षेत्र में बहुत ही रुचि थी ज्योति गुप्ता सोशल मीडिया पर अपने वीडियो बना बना कर डालती थी और लोगों की पहली पसंद बनती जा रही थी पर ज्योति गुप्ता को अभी कुछ और बड़ा करना था निर्माता-निर्देशक नदीम जावेद का साथ मिलते हैं ज्योति गुप्ता के सपनों को उड़ान मिल गई नदीम जावेद ने भी यह ठान रखा था की जनपद फतेहपुर से इस प्रतिभा के धनी कलाकार को आगे बढ़ाना है और इसके सपनों को पूरा करना है फिर वह वक्त भी आता है जब ज्योति अपना पहला हिंदी अलबम तुझको याद करके हम तो रो दिए की शूटिंग शुरू करती हैं लाइट कैमरा एक्शन सुनने को बेताब रहने वाली ज्योति गुप्ता को मानो यह सब एक सपने जैसा लग रहा था और फिर अपनी मेहनत और लगन से ज्योति गुप्ता ने उस गीत को पूरा किया और फिर वह भी समय आया जब यह गीत लोगों के सामने आया लोगों ने भी इस गीत को अपना प्यार आशीर्वाद दुलार दिल खोल कर दिया फिर दूसरा गीत भी मेरी जान मुझसे जुदा हो गई है का निर्माण हुआ और लोगों के बीच में आया इस गीत को भी लोगों ने बहुत प्यार और दुलार दिया ज्योति गुप्ता का पहला गीत तुझको याद करके हम तो रो दिए मैं किया गया अभिनय लोगों को बहुत पसंद आया और वही गीत ज्योति गुप्ता को एक नया मुकाम दिलाने का काम किया इसी गीत को देखकर जनपद फतेहपुर से ही न्यू फैंसी ज्वेलर्स के एम डी व भोजन जन सेवा समिति के अध्यक्ष अमित सोनी ने ज्योति गुप्ता के अभिनय के मुरीद हो गए और ज्योति गुप्ता को सम्मानित किया अमित सोनी जी ने ज्योति गुप्ता जानवी को जनपद की एक्ट्रेस व सोशल मीडिया स्टार के खिताब से नवाजा साथ ही साथ निर्माता-निर्देशक नदीम जावेद को भी अमित सोनी जी ने जनपद की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए सम्मानित किया और कहा कि निर्माता-निर्देशक नदीम जावेद अपने बैनर एन जे फिल्म प्रोडक्शन के माध्यम से जनपद की प्रतिभाओं को आगे लाने का काम कर रहे हैं ऐसे ही प्रतिभाएं आपके बैनर के माध्यम से लोगों के सामने आती रहें और जनपद के साथ-साथ देश दुनिया में अपना और अपने जनपद का नाम रोशन करती रहे वही निर्माता-निर्देशक नदीम जावेद ने बताया कि जब मैं संघर्ष कर रहा था तो मेरा कोई मार्गदर्शक नहीं था लेकिन जब दिल में लगन हो कुछ भी नामुमकिन नहीं होता फिर मेरे जीवन में मेरी आदर्श मेरी गुरु मां फिल्म मेकर नीलम झा जी ने अपना हाथ मेरे सर पर रखा और आज मुझे इस काबिल बनाया की जनपद की प्रतिभाओं के साथ-साथ गैर जनपद की प्रतिभाओं को भी मैं अपने बैनर के माध्यम से लोगों के सामने ला रहा हूं और मेरी कोशिश है कि कोई भी प्रतिभा अपने आप को अकेला न समझे मेरा बैनर एन जे फिल्म प्रोडक्शन हमेशा उनके साथ खड़ा हुआ है
ज्योति गुप्ता जानवी से जब हमने बात की दो उन्होंने बताया कि आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि लोगों का प्यार दुलार और सम्मान हमें मिल रहा है जिसका पूरा श्रेय हमारे निर्माता-निर्देशक नदीम जावेद हो जाता है आज मैं जो भी हूं जहां भी हूं नदीम जावेद सर की बदौलत हू अगर उनका साथ नहीं होता तो मैं कुछ भी नहीं कर पाती
मौके पर आरती गुप्ता हरिओम गुप्ता संदीप पाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।