*फतेहपुर।* बिंदकी तहसील अंतर्गत कस्बे अमौली में भू-माफियाओं का जम के बोलबाला दिखाई पड़ रहा है। लोगों को न्याय की दुहाई दिलाने वाला कस्बे में संचालित संगठन एंटी करप्शन एंड सोशल डेवलपमेंट एसडीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा ही ग्राम समाज की जमीन पर निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। पर कब्जा करवाने में कस्बे में तैनात लेखपाल सुनील कुमार गौतम बराबर का सहयोग कर रहा है। कस्बे के ग्रामीण लगभग एक वर्ष से हो रहे ग्राम समाज की जमीनों जैसे खलिहान रास्ते बारातशाला आवादी कब्रिस्तान आदि सरकारी दस्तावेजों में दर्ज जमीनों पर भू-माफिया वर्षों से कब्जा कर रहे हैं। लेकिन शिकायत के बावजूद कस्बे में तैनात इस लेखपाल के कान पर कब्जा व अवैध निर्माण को लेकर जूं तक नहीं रेंग रही है। जहां भी लोगों के द्वारा ग्राम समाज की जमीनों पर कब्जा किया जाता है उनसे यह लेखपाल मिलकर मोटी रकम वसूल कर शिकायत को नजरअंदाज कर देता है। इससे पहले भी कस्बे पर बने बारातशाला की कुछ भूमि पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया था जिसकी शिकायत करने पर भी उस मामले पर लेखपाल ने लीपा-पोती करते हुए किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की और कब्जा करवा दिया था। और अब ग्राम समाज के गाटा संख्या 1067 रास्ते नाम पर दर्ज लेखपाल के संज्ञान में होने के बावजूद भी तीन दिन से लगातार निर्माण कार्य चल रहा है। इस सरकारी रास्ते दर्ज जमीन को अमौली प्रधानपति व उसके कुछ साथियों द्वारा कस्बे में संचालित एंटी करप्शन एण्ड शोसल डेवलपमेंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बेच दी गई है। जिसमें व जबरन कब्जा करवा रहे हैं। जिस पर रोकथाम लगाना यह मुनासिब नहीं समझते हैं। और इस मामले में बातचीत करनी चाही तो इनके द्वारा फोन नहीं उठाया जा रहा है। इस बाबत उप जिलाधिकारी बिंदकी मनीष कुमार जी से बात की गई तो उन्होंने कहा इसको अभी दिखवाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here