फतेहपुर जिले के नगर पंचायत किशनपुर कार्यालय में 21 जून विश्व योग दिवस को भव्य बनाने हेतु चेयरमैन सुरेंद्र कुमार सोनकर द्वारा योग प्रशिक्षण शिविर कार्यालय किशनपुर में आयोजित किया गया। गांव निरोगी व स्वस्थ रहे इसके लिए कार्यालय किशनपुर में प्रशिक्षण के माध्यम से योग की बारीकियों को स्वास्थ्य विभाग से आए डा नीलेंद्र कुमार एवं योग प्रशिक्षक अनुज पटेल द्वारा प्रशिक्षित किया गया। इस कार्यक्रम में वार्ड नं 1 सभासद पुष्पा सोनकर, वार्ड नं 2 सभासद शिवप्रकाश सोनकर, वार्ड नं 3 अनुराग सोनकर, वार्ड नं 5 सभासद शोभा सोनकर, वार्ड नं 6 सभासद राजेश सोनकर, वार्ड नं 8 विक्रम, वार्ड नं 9 सभासद मनोज वर्मा नगर पंचायत कर्मचारी हीरालाल सोनकर, उपेन्द्र सोनकर, गिरीश सोनकर, विशाल, अनेंद्र, श्याम प्रकाश, दिनेश, राममिलन, नेमचंद्र, दिलीप सोनकरतथा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्य्क्ष वसीम मोनू सलमानी एवं नगर के स्वयंसेवक सूरज मोदनवाल, विहिप प्रखण्ड संयोजक मृत्युंजय अग्रवाल व समस्त नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।