फतेहपुर नहर कॉलोनी में किसान मजदूर मोर्चा राजनैतिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने नहर कॉलोनी पहुंचकर के धरना प्रदर्शन किया तत्पश्चात प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को 14 सूत्री मांग पत्र कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को सौंपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि किसान मजदूर आयोग का गठन हो तथा संवैधानिक दर्जा प्राप्त हो भारत सरकार ने अपने घोषणा पत्र में एवं लाल किले से 26 जनवरी को कहा था कि हम किसानों की आय किसान के उत्पादन की दोगुना करेंगे अपने वादे के अनुसार प्रधानमंत्री अपने वादे को निभाएं ताकि किसान को यह लगे कि हमारे प्रति प्रधानमंत्री की सोच अच्छी है केंद्र में मौजूदा सरकार के द्वारा यदि किसानों के प्रति सोच अच्छी है तो कीटनाशक दवाओं के रेट आधे किए जाएं और खाद के रेट घटाएं जाएं यूरिया ₹150 पूरी की जाए जैविक खाद के दाम आधे किए जाए तथा डीएपी ₹600 प्रति बोरी की जाए तथा महंगे कृषि यंत्रों व कृषि कार्य हेतु ट्रैक्टर के दाम आधे रेट पर किया जाए किसानों को यह लगे कि हमारी सरकार हमारे प्रति अच्छी सोच रखी है कि सरकार स्वास्थ्य विभाग की धनराज 500000 से बढ़ाकर 10 लाख करे ताकि गंभीर बीमारी होने पर किसानों एवं मजदूरों का सही इलाज हो सके और उनका जीवन बचाया जा सके कि सरकार द्वारा वृद्धा विधवा विकलांग पेंशन की गणना ₹5000 की जाए तथा ग्रामीणों पर इन लोगों को आवास की सुविधा विशेष तथा इनका कोटा बढ़ाया जाए प्रदेश सरकार के अंतर्गत जितने भी थाने आते हैं अधिक गरीब आदमी अपनी समस्या को लेकर जाता है तो उनकी f.i.r. बिना पैसे के नहीं लिखी जाती है गंभीर समस्या इस समस्या को सरकार खत्म करें और गरीबों को न्याय दिलाने का काम करें तथा धन उगाही बंद कराएं प्रदेश सरकार प्रत्येक जिले में संचालित मेडिकल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेजों व अन्य संस्थाओं पर जो नियुक्तियां कर्मचारियों की होती है उन भर्तियों पर जिले के बच्चों को पहले प्राथमिकता दी जाए जनपद फतेहपुर के अंतर्गत सभी सरकारी अस्पतालों की स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था की कराई जाए जनपद फतेहपुर के गरीबों के पास ग्रामीण स्तर पर अभी तक शौचालय की व्यवस्था नहीं हो पाई है वह आवासों की भी गरीबों के लिए व्यवस्था कराई जाए बिंदकी तहसील के अंतर्गत गंगोली ग्राम सभा व ब्लाक अमौली महावीर गौतम के जो इस संगठन के मंडल सचिव हैं उनके खेत के लिए जो मार जाता है जय सिंह पुत्र हनुमान ने 40 साल से छोड़ रखा है कई बार हमने एसडीएम बिंदकी को अवगत कराया एसडीएम ने वीडियो से कहा कि इस तक रोड की बुराई करा दीजिए और रास्ते तो बनवा दीजिए वीडियो में प्रधान बब्बर और अपने देश को बुलाकर कहा इस तक रोड की बुराई करवा दीजिए तो प्रधान ने कहा कि मैं अपने कार्यकाल में कभी नहीं कराऊंगा इसे तत्काल प्रभाव से जिलाधिकारी संज्ञान लेते हुए उड़ाई करवाएं इस मौके पर रामबरन प्रदेश सचिव कार्यवाहक अध्यक्ष तेलियानी सरोज पटेल जयराम पटेल सत्येंद्र सिंह नीरज पटेल रामाश्रय महावीर गौतम संतलाल पटेल राम करण पाल राहुल आर्य संतोष पटेल ननकी पासवान दीपक पटेल जय सिंह पटेल मिथिलेश कुमार पटेल वीरेंद्र यादव सुधीर शर्मा आदि लोग मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here