फतेहपुर जिले में पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक महिला थाना द्वारा महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त पारिवारिक पति- पत्नी ने विवाद से संबंधित प्रार्थना पत्र में पीड़िता व विपक्षी पति को बिठाकर काउंसलिंग कराकर मनमुटाव के चलते टूटने के कगार पर पहुंचे सात दंपतियों के रिश्तों को बचाया गया ।एक पीड़िता जायदा पत्नी जाबिर निवासी पचीसा थाना खागा फतेहपुर व विपक्षी पति जाबिर पुत्र समी निवासी पचिसा थाना खागा फतेहपुर , पीड़िता कैफ पत्नी सलमान निवासी कृष्ण बिहारी नगर थाना कोतवाली फतेहपुर विपक्षी सलमान पुत्र सलीम निवासी कृष्ण बिहारी नगर थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर, पीड़िता राजकली पत्नी जितेंद्र प्रजापति निवासी ग्राम उधनापुर थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर विपक्षी पति जितेंद्र प्रजापति पुत्र रामगोपाल निवासी उधनापुर नई बस्ती थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर,पीड़िता तेजल शर्मा पत्नी सोनू सविता निवासी भिखारीपुर हरिहरगंज थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर विपक्षी पति सोनू सविता पुत्र नरेश कुमार निवासी भिखारीपुर थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर ,पीड़िता पूजा देवी पुत्री चंद्रपाल निवासी ग्राम चक शाह थाना हथगाम जनपद फतेहपुर, विपक्षी पति मदन पुत्र पुरुषोत्तम निवासी हथगाम थाना हथगाम जनपद फतेहपुर, .पीड़िता नशीमा पत्नी अनीश निवासी अस्ता थाना मालवा फतेहपुर, विपक्षी पति अनीश पुत्र अजीज निवासी अस्ता थाना मालवा जनपद फतेहपुर,पीड़िता सलमा बानो पत्नी अली हसन निवासी ग्राम पंचायत चक हैबतपुर थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर विपक्षी पति अली हसन पुत्र बनने हसन निवासी ग्राम पंचायत चक हैबतपुर थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर। के मध्य छोटी-छोटी बातों को लेकर घरेलू कामकाज को लेकर पीड़िता व पति के मध्य कहासुनी हो गई थी आपस में मनमुटाव हो जाने के कारण पीड़िता द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया मुझ प्रभारी निरीक्षक कांति सिंह द्वारा पीड़िता की समस्या सुनी गई तथा महिला हेल्प डेस्क पर मौजूद महिला आरक्षी सीमा सरोज व महिला आरक्षी आरती मिश्रा के सहयोग से उभय पक्षों को थाना हाजा पर बुलवाया गया तथा उभय पक्षों को बैठाकर काउंसलिंग किया गया व संभ्रांत व्यक्तियों की उपस्थिति मैं बिना किसी जोर दबा के मतभेद खत्म कर एक साथ रहने को तैयार होने के उपरांत समझौता किया गया सुलह समझौता लिखवा कर कार्यालय दाखिल किया गया। तथा दोनों पक्ष में पुनः पीड़िता व विपक्षी पति के मध्य संबंध में मिठास लाई गई व टूटते हुए घर को पुनः बचाया गया महिला थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा दंपतियों को मिठाई व सूक्ष्म जलपान करा कर हंसी खुशी विदाई कराई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here