फतेहपुर भारतीय रिज़र्व बैंक के निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्तर पर वित्तीय साक्षरता को लेकर राष्ट्रव्यापी सघन जागरूकता अभियान 1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक चलाया जा रहा है | फतेहपुर जनपद के अग्रणी जिला प्रबंधक अशोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि इसी कार्यक्रम के क्रम में नवंबर के प्रथम सप्ताह से ही फतेहपुर जनपद के विभिन्न ब्लाकों में आउटरीच कार्यक्रम, ग्राहक मेला एवं टाउनहॉल मीटिंग आदि के रूप में कार्यक्रम प्रारम्भ हो गए हैं जो कि पूरे नवम्बर महीने चलेंगे | एल.डी.एम. अशोक कुमार पाण्डेय जी ने बताया कि इस राष्ट्रव्यापी अभियान का मुख्य उद्देश्य आम जन-मानस को वित्तीय साक्षर बनाना, साइबर धोखाधड़ी की बढती हुयी घटनाओं के लिए लोगों को सतर्क एवं जागरूक करना, शिकायत निवारण प्रक्रिया के बारे में एवं आर.बी.आई. के ग्राहक जागरूकता कार्यक्रम से अवगत कराना है | जिले का अग्रणी बैंक होने के नाते बैंक ऑफ़ बड़ौदा इस पूरे कार्यक्रम का संयोजक है जिसके नेतृत्व में महीने भर जिले के सभी बैंक की शाखाओं , ग्राम पंचायत, ब्लॉक एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम होगा | अग्रणी बैंक के अधिकारी गौरव त्रिपाठी जी ने बताया कि हर सप्ताह के कार्यक्रम के लिए अलग अलग बैंकों को पथ प्रदर्शक बनाया गया है जिनका अन्य स्थानीय बैंक सहयोग करेंगे | इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी बैंकों के जिला संयोजकों जिनमे इंडियन बैंक से अनिल कुमार जी, बैंक ऑफ़ इंडिया से प्रबल प्रताप सिंह, बैंक ऑफ़ बडौदा से महेश कुमार जी, केनरा बैंक से शावेज जी, सेंट्रल बैंक से मनीष कुमार जी आदि को विभिन्न दायित्व दिए गए | इस मासिक कार्यक्रम के अंतर्गत माह के प्रथम सप्ताह अभी तक धाता, हसवा एवं देवमई ब्लाक में कार्यक्रम आयोजित किये गए जिनमें ग्राहकों को वित्तीय साक्षरता के विषय में जानकारी देकर उनको साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए जागरूक किया गया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here