*
कौशांबी, तेज रफ्तार सेंट्रो कार आ नियंत्रण होकर पेड़ से टकरा कर खाई में गिरी जिससे
सेंट्रो कार में तीन लोग सवार थे जिसमे की चालक को हाथ में चोट आई और दो साफे रहे सेंट्रो कर चालक चित्रकूट जनपद के कर्वी से निमंत्रण खाकर वापस सराय अकिल जा रहे थे तभी आज सुबह भोर में7/11/2023 को पलट गई सेंट्रो कर की स्पीड ज्यादा होने के कारण मोड पर हादसे का शिकार हुई
राष्ट्रीय हिंदी संविधान रक्षक समाचार पत्र पत्रकार पंकज यादव 8856083505*