फतेहपुर जिले के थानां क्षेत्र के भदोईया मजरे हाशिमपुर भेदपुर गांव निवासी स्व. ठाकुरदीन का 65 वर्षीय पुत्र राजमन अपने भाई से विवाद में हुई मारपीट में घायल हो गया था। जिसको कल सुबह इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसकी आज दोपहर इलाज के दौरान मौत हो गई।
वही मृतक का इलाज कराने आये उसके पुत्र इकबाल बहादुर उर्फ़ सुमेर ने चाचा जगतपाल चाची व ग्राम प्रधान राकेश लोधी पर आरोप लगाते हुए बतायाकि हमारे घर के बाहर हमारा सरकारी शौचालय बना हुआ था। जिसको ग्राम प्रधान राकेश ने हमारे चाचा को रास्ता दिलाने के लिए उसको गिरवा दिया था।उसके बाद हमारे पिता जी घर के सामने दूसरे शौचालय का निर्माण करवा रहे थे। ग्राम प्रधान राकेश ने हमारे चाचा जगतपाल और उसकी पत्नी रेखा को बरगला कर उसमे भी विवाद पैदा कर दिया। प्रधान के हुस्काने से चाचा-चाची ने पहले पिता जी के साथ विवाद किया। उसके बाद मारपीट करते हुए उनको फावड़े से मारा जिससे वह घायल हो गए थे।जिन्हें घायल अवस्था मे इलाज के लिए कल जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया था। जिनकी आज दोपहर इलाज के दौरान मौत हो गई है। मौत की जानकारी परिजनों पत्नी – बिन्दी देवी बेटा – सुमेर ,कमलेश, उग्रसेन, व बेटी – सरला देवी , दीयमाला को हुई तो परिवारी जनों में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुराहाल रहा। मृतक के पुत्र इकबाल बहादुर उर्फ़ सुमेर ने अपने पिता राजमन की मौत का आरोप अपने चाचा किशनपाल ,जगतपाल उसकी पत्नी रेखा पर लगाया है। मृतक अपने पांच भाइयो मे सबसे बड़ा भाई था। भगवानदीन और केशवप्रसाद से कोई मतलब नहीं रहता हैं । वही मौत के बाद मृतक के पुत्र उग्रसेन थरियाँव पुलिस को पिता की मौत की जानकारी दी है। वहीं थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बतायाकि कल दोपहर में शौचालय निर्माण को लेकर तीन भाई आपस में लड़े थे और राज मन को चोटे आई थी जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है मौत की सूचना प्राप्त हुई है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। बेटे की तहरीर के आधार पर एनसीआर दर्ज किया गया था विवेचना उपरांत विधिक कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here