फतेहपुर जिले के हसवा विकास खंड क्षेत्र के मीसा ग्राम पंचायत में पिछले वर्षों से कीचड़ से भरी रहने वाली रास्ते पर चलने के गाँव के लोग चलने के लिए मजबूर रहते थे! वही क्षेत्र पंचायत सदस्य ने ब्लॉक प्रमुख को अवगत करवाया कि गाँव की पुराने रास्ते पर हमेशा कीचड़ भरा रहता था!इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जर्जर रास्ते को बनाने के लिए प्राथमिकता दी ! और एक दो आरसीसी रोड़ एक इंटरलाॅकिंग रोड़ बनाने के लिए ब्लॉक प्रमुख ने गाँव की जर्जरावस्था रास्ते पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया! और आरसीसी रोड़ बनाने के बाद गाँव के लोगों खुशियाँ झलक पडीं!
सोमवार को हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान ने लगभग 51 लाख रुपये की लागत से आरसीसी रोड़ का निर्माण कार्य पुरा होने के बाद दो आरसीसी रोड़ एवं इंटरलॉकिंग एवं नाली और नाला बना कर गाँव के लोगों को लोकार्पण कर सौगात दे दिया है! -फूलचंद कोरी के घर प्राथमिक विद्यालय तक.,छोटे के घर से राम सिया धोबी के घर तक, रामेश्वर घर से रामचंद्र घर तक इंटरलाॅकिंग एवं नाली निर्माण, गाँव के किनारे से तालाब तक निर्माण किया गया है! इस मौके पर. ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भगवत सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान शशीभूषण, दिनेश यादव, बलबीर यादव, प्रदीप कुमार यादव, अनकेत कुमार, पूर्व ग्राम प्रधान रामेश्वर पासवान, राकेश कोरी , सुरेन्द्र सिंह, मैन बहादुर शर्मा, अशोक शर्मा रामप्रताप,सहित अन्य लोग मैहजूद रहे!