जिलाधिकारी महोदया श्रीमती सी. इंदुमती ने ग्राम पंचायत अलादातपुर के ग्रामों में कराए गए विकास कार्यों व सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से अच्छादित लाभार्थियों की जानकारी ग्राम बस्तापुर में किया। ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देशित किया कि सर्वे कर व्यक्तिगत शौचालय से कितने परिवार अच्छादित है और इसका उपयोग कर रहे है या नहीं की रिपोर्ट से अवगत कराए साथ ही जिन परिवारों के पास व्यक्तिगत शौचालय नहीं है, का नियमानुसार कार्यवाही करते हुए शौचालय से अच्छादित किया जाय। उन्होंने कहा कि जो पात्र लाभार्थी निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड से अच्छादित नही है को चिन्हित करते हुए मुनादी कराकर कैम्प लगाकर पात्र नागरिकों को शत प्रतिशत योजना से अच्छादित किया जाय। उन्होंने कहा कि दिव्यांग व्यक्ति के पास दिव्यंगता प्रमाण पत्र नहीं है तो कैम्प के माध्यम से उनका दिव्यंगता प्रमाण पत्र बनवाया जाय, साथ ही यदि दिव्यांगजन को किसी उपकरण व बीमारी में इलाज की आवश्यकता है तो नियमानुसार कार्यवाही करके लाभान्वित किया जाय। ग्राम पंचायत में 13 कुपोषित व 04 अतिकुपोषित बच्चे पाए गए, जिलाधिकारी ने बच्चो को पोषित करने के लिए समय से पुष्टाहार व स्वास्थ्य सुविधाएं और इसकी निगरानी बनाए रखने के निर्देश सम्बंधितो को दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन ग्राम पंचायतों का प्रभार है, में कराए गए कार्यों व अच्छादित योजनाओं की रिपोर्ट से 03 दिन में अवगत कराए।
जिलाधिकारी महोदया ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना के ग्राम में किए जा रहे कार्यों स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जो कार्य शेष बचा है, को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समयसीमा के अंदर पूर्ण करे। मौके पर बिछाई जा रही पाईप लाईन को देखा जो मानक के अनुरूप नहीं पाए जाने पर सहायक अभियन्ता ग्रामीण को स्पष्टीकरण देने के निर्देश अधिशाषी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण को दिए। उन्होंने अधिशाषी अभियंता जल निगम ग्रामीण को निर्देशित किया कि जो पाईप लाईन बिछाने का कार्य किया जा रहा है, उसका रूट चार्ट मय नक्शे के साथ रिपोर्ट से अवगत कराए, साथ ही पाईप लाईन के लिए जो रोड की खुदाई की गई है को पहले जैसे है रोड बनाई जाय। उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे से ही पाईप लाईन डाले यदि जब कोई विकल्प न हो तभी सड़क के बीच से पाईप लाईन डाली जाय। उन्होंने अधिशाषी अभियंता जल निगम ग्रामीण को निर्देशित किया कि हर घर जल योजना के तहत हर घर को शुद्ध पेय जल से संतृप्त किया जाय। इस कार्य की निगरानी संवेदनशीलता के साथ करे, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता क्षम्य नही होगी।
जिलाधिकारी महोदया ने आयुष्मान भारत जन अरोग्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र हेल्थ वेलनेस सेंटर ग्राम पंचायत अलादातपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओ व होने वाले कार्यों की जानकारी की। उन्होंने केन्द्र के सामने जल जमाव होने पर खंड विकास अधिकारी तेलियानी को निर्देशित किया कि जल जमाव वाले स्थान पर मिट्टी डलवाए ताकि जल जमाव न हो सके।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर श्री प्रभाकर त्रिपाठी, अपर उप जिलाधिकारी शुभेंद्र गोपाल, तहसीलदार ईवेंद्र कुमार, खंड विकास अधिकारी तेलियानी, जिला सूचना अधिकारी श्री आर0एस0 वर्मा, राजस्व निरीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी श्री अरविन्द पटेल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सहित ग्रामीण एवं संबंधित उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here